नैना चौटाला के प्रयासों से हल्के की लड़कियों को मिली बड़ी सुविधा,

Khoji NCR
2021-08-14 08:45:28

बाढड़ा कन्या महाविद्यालय में शुरू हुई पीजी कक्षाएँ बाढड़ा जयवीर फोगाट, 13 अगस्त, विधायक नैना चौटाला के प्रयासों से हल्के की छात्राओं को बड़ी सुविधा मिली है। बाढड़ा स्थित राजकीय कन्या महावि

द्यालय में आगामी शैक्षणिक सत्र से पीजी की कक्षाएँ प्रारंभ हो जाएंगी। जिससे इलाके की हजारों लड़कियों को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर स्थानों पर जाने से राहत मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि अभी तक बाढड़ा के राजकीय कन्या महाविद्यालय में यूजी स्तर तक की ही शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध थी। जिस कारण इस क्षेत्र की कन्याओं को उच्चतर शिक्षा के लिए दूर स्थित कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ता था। दूर स्थान होने के कारण बहुत सी लड़कियों को अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता था। पिछले दिनों कस्बे में जन समस्याओं की सुनवाई करने के दौरान इलाके के गणमान्य लोगों द्वारा यह बात बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के संज्ञान में लाई गई तो, उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया था कि आगामी शैक्षणिक सत्र से ही बाढड़ा के कन्या महाविद्यालय में पीजी की कक्षाएं शुरू करवा दी जाएंगी। हल्के की इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर विधायक नैना सिंह द्वारा 19 अक्टूबर 2020 को पत्र लिखकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री से बाढड़ा कन्या कॉलेज में पीजी कोर्स शुरू करने वाले मांग पुरजोर तरीके से रखी। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विधायक नैना सिंह चौटाला की मांग को हमें अमलीजामा पहनाते हुए आगामी 2020-21 शैक्षणिक सत्र से बाढड़ा कन्या कॉलेज में पीजी कोर्स की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा कर दी है। कन्या कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू होने की जानकारी मिलने पर जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, हलकाध्यक्ष राजेश सांगवान झोझु, सरपंच राकेश, भुप मांढी, विजय गोपी, रामकिशन प्रधान, विकास नम्बरदार, जयबीर साहब, ओमधारा श्योराण, सुनील चाँदवास, राजेन्द्र हुई, संदीप सिरसली, जयभगवान उमरवास, ऋषिपाल उमरवास, धर्मबीर फौगाट, धनसिंह कारी, संदीप कारी, बलवान जीतपुरा, संजय जगरामबास, हरपाल हंसावास, मंदीप कारीमोद सहित इलाके के मौजूद लोगों ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया है।

Comments


Upcoming News