धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। विश्व हिन्दू परिषद्, रेवाड़ी शाखा की एक विशेष जिलास्तरीय बैठक शहर की नई अनाज मंडी में सम्पन्न हुई, जिसमें 16 अगस्त को आयोजित होने वाली, मेवात क्षेत्र के धर्म-स्थलों की
यात्रा पर चर्चा हुई। इस बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने की जबकि प्रान्त के सामाजिक समरसता प्रमुख डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, विभाग के सामाजिक समरसता प्रमुख रामप्रसाद करनावास एवं विभाग के धर्म प्रसार-प्रमुख नरेन्द्र जोशी की विशेष उपस्थिति रही। विश्व हिन्दू परिषद् के जिलामंत्री, राजकुमार यादव ने बताया कि, श्रावण मास के अन्तिम सोमवार 16 अगस्त को, हरियाणा प्रान्त के बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा, मेवात क्षेत्र के हिन्दू धर्म स्थलों की यात्रा आयोजित की जा रही है, जिसके अन्तर्गत नल्हड़ महादेव मंदिर, नूंह में मनसा माता मन्दिर, झिरका में भगवान शिव के मन्दिर और पुन्हाना में भगवान कृष्ण के श्रृंगार मन्दिर के दर्शन श्रद्धालु जन करेंगे और फिर अपने - 2 स्थानों की वापिसी, उसी दिन करेंगे। जिला उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम मे जिला रेवाड़ी से भी, बड़ी संख्या में भक्तजन इस यात्रा में शामिल होंगे। रेवाड़ी जिले के सभी दस प्रखंडों से श्रद्धालुजन, 16 अगस्त को प्रातः 7 बजे नई अनाज मंडी के शिव मन्दिर में एकत्रित होंगे और महाराजा अग्रसेन चौक, रेलवे चौक, आजाद चौक, धारुहेड़ा चुंगी, अंबेडकर चौक, राजेश पायलेट चौक, पोसवाल चौक, अभयसिंह चौक होते हुए, धारूहेड़ा और भिवाड़ी के रास्ते, मेवात क्षेत्र के, धर्म स्थलों का दर्शन करके, उसी दिन, रेवाड़ी के लिए वापिसी करेंगे। इस बैठक में संजय गुप्ता, अंजुल कुमार, राजेन्द्र सिंघल, मनीष यादव, भावना जोशी, प्रवीण कुमारी, जयप्रकाश जिंदल, शिवशंकर शर्मा, गौरव सैनी, सुमित कुमार, राधेश्याम अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, प्रवीण सेन, नरेश कुमार, नवीन यादव की भी उपस्थिति रही।
Comments