कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायधीश संदीप गर्ग ने उठाया कदम

Khoji NCR
2021-08-13 11:45:55

नूंह , 13 अगस्त : डिस्टिक लीगल सर्विस अथॉरिटी नूह ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए छटी बार नूंह में शुक्रवार को जिला न्यायिक परिसर में कोरोना टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें 18 व

्ष से अधिक उम्र के युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इससे पूर्व 45 से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी फस्ट, सेकिंड, टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान हेल्प डेस्क लगाकर जिन लोगों के रजिस्टे्रशन नहीं हुए थे उनके मौके पर रजिस्ट्रेशन किए गए। इस टीकाकरण कैंप का आयोजन पर सतीश कुमार,सिविल जज सीनियर डिवीजन, शैलज़ा गुप्ता, चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट, मोहित, सिविल जज जूनियर डिविजन ,ने भी इस मौके पर टीकाकरण करवाया। जिसमें जिला बार एसोसिएशन, कोर्ट कर्मचारी व क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस मौके पर संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, ने बताया कि इस कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र की आयु वालों को मुफ्त में टीके लगाए गए। इस दौरान लोगों को नालसा की वीडियों के माध्यम से टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर डालसा के सचिव प्रतीक जैन ने कहा कि अपनी बारी आने पर सभी टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण कराने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता और अधिक बढ़ती है। इसलिए हर हाल में सभी युवक युवतियां टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। कोरोना टीकाकरण से हम कोरोना संक्रमण से लडऩे के लिए हमारा शरीर तैयार हो जाता है इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा सभी मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़े घबराएं नहीं। हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को अवश्य जीतेंगें उन्होंने कहा कि कोरोना लक्षण होने पर व्यक्ति को अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए। इस दौरान कैंप में आने वाले लोगों को सेनिटाइजर व मॉस्क वितरित किए। उन्होंने कहा कि घर से बहार जाने पर समय समय पर हाथों को सेनिटाइज करने के साथ दूसरों से हमें दो गज की सामाजिक दूरी के नियम का कढ़ाई से पालन करने के लिए भी जागरूक किया। इसके अलावा डालसा के पीएलवी द्वारा लोगों को गांवों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News