जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का होगा सीधा प्रसारण : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-08-13 11:44:32

वेब-कास्टिंग के माध्यम से करवाया जाएगा प्रसारण - यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल नूंह , 13 अगस्त : जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय 75 वें

्वतंत्रता दिवस समारोह का सीधा प्रसारण वेब-कास्टिंग/लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम करवाया जाएगा। इस बार आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। स्थानीय यासीन मेव डिग्री कॉलेज के प्रांगण में अंतिम व फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यातिथि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने 8:58 पर ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न सांस्कृतिक और संदेशात्मक प्रस्तुतियों को देखा और उन्हें उचित दिशा निर्देश भी दिए । स्वतंत्रता दिवस समारोह को जिला के सभी गांवों में घर द्वार पर ही नागरिक कार्यक्रम को देख सके, इसके लिए वेब-कास्टिंग/लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इस लिंक https://nuh.gov.in/ द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करवाया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का एनआईसी द्वारा युटयूब के माध्यम से प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधी एडवाइजरी का पालन करते आयोजित करवाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने जिला के मीडिया कर्मियों से आग्रह किया है कि कोई भी मीडिया कर्मी स्वतंत्रा दिवस समारोह सीधा प्रसारण करना चाहते हैं तो वे डीआईपीआरओ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं, ताकि मीडिया कर्मियों के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जा सके। फाइनल रिहर्सल में इन्होंने दी शानदार प्रस्तुतियां : स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित फाइनल रिहर्सल में राजकीय वरिष्ठ महाविद्यालय अडवर के विद्यार्थियों ने कव्वाली जिसके बोल हैं इश्क जिनको है अपने वतन से वह सदा याद आते रहेंगे, हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा पंजाबी गिद्दा जिसका थीम सॉन्ग गिद्दे विच मैं नचदी , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घासेड़ा के विद्यार्थियों ने अपने एक्शन सॉन्ग में नशा मुक्त एवं कोरोना महामारी से बचाव का संदेश दिया , यासीन मेव डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा समूह गान ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू गाना गाया , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन की छात्राओं ने पढ़ने जाऊंगी मैं पढ़ नूंह जाऊंगी गीत के माध्यम से बेटियों को पढ़ाने के लिए संदेशात्माक प्रस्तुति दी , मेवात मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने एक्शन सॉन्ग जलवा तेरा जलवा गाया तथा राजकीय हरद्वारी लाल गोयल महाविद्यालय तावडू के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य गीत देश मेरा रंगीला प्रस्तुत किया । इसके अलावा हिंदू हाई स्कूल नूंह ने सूर्य नमस्कार किया व डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन के विद्यार्थियों ने योगा कर अपनी प्रस्तुति दी। इन्होंने लिया परेड में हिस्सा : स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल में विभिन्न टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया जिनमें पीएसआई सचिन कुमार के नेतृत्व में व एसआई आशा के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया । वीर सिंह के नेतृत्व में होमगार्ड की टुकड़ी ने हिस्सा लिया । यासीन मेव डिग्री कॉलेज एनएसएस बॉयज की टुकड़ी ने इरफान के नेतृत्व में व एनएसएस गर्ल्स की टुकड़ी ने नेहा के नेतृत्व में हिस्सा लिया । गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एसपीसी की गर्ल्स बटालियन ने सोनम के नेतृत्व में हिस्सा लिया । जीएम एसएस एसएस नूंह एसपीसी बॉयज की टुकड़ी ने नावेद अली के नेतृत्व में हिस्सा लिया । गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर नमक एसपीसी की टुकड़ी ने मुस्तफा के नेतृत्व में हिस्सा लिया । गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह की छात्राओं ने अकिला खान के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया। मेवात मॉडल स्कूल नूंह के एनएसएस वालंटियर ने नवेद के नेतृत्व में तथा दीपालय चिल्ड्रन होम की बैंड टीम ने राकेश के नेतृत्व में परेड में हिस्सा लिया । फाइनल रिहर्सल में प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद : जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया , अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका , एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा , नगराधीश जयप्रकाश , जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया व नूंह के तहसीलदार राकेश छोकर सहित विभिन्न प्रशासन अधिकारी उपस्थित थे । बाक्स :1 खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह होंगे स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि 75 वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह मुख्य अतिथि होंगे । उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान देश की शान तिरंगा फहराएंगे और जिला वासियों के नाम स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश भी देंगे । स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल से पहले उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने स्थानीय शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें अपने वीर-जवानों के शौर्य व बलिदानों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज सब देशवासी अपने वीर सेनानियों के शौर्य व बहादुरी के कारण ही अमन व चैन से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और देशहित में अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें देश पहले की भावना अपने मन में रखकर अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।

Comments


Upcoming News