पुनहाना, कृष्ण आर्य मेवात की ऐतिहासिक धरती व इसके इतिहास को विश्व के सामने लाने के लिए आगामी 16 अगस्त को मेवात क्षेत्र में मेवात दर्शन यात्रा निकाली जा रही है।जिसमें प्रदेश भर के लगभग 5000 लोग मे
ात के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करेंगे। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर ने पुनहाना में संघ कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने यात्रा की तैयारियों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया। प्रांत संगठन मंत्री प्रेम शंकर ने बताया कि मेवात क्षेत्र में पांडव कालीन 3 ऐतिहासिक शिवलिंग स्थापित है तथा यह क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की बृज भूमि का हिस्सा माना जाता है। इसके अलावा गांव सिंगार में भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रंगार करने तथा यहां की पवित्र भूमि पर गौ चराने का विवरण भी मिलता है। उन्होंने बताया कि जिले के नल्हड महादेव मंदिर में तथा फिरोजपुर झिरका के झिर मंदिर में पांडव कालीन ऐतिहासिक शिवलिंग स्थापित हैं। जो यहां के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से मेवात की पवित्र भूमि को विश्व के सामने लाने का एक संगठन का प्रयास है। उन्होंने बताया कि यात्रा की तैयारियां बड़ी जोर शोर से चल रही है तथा यात्रा के स्वागत में 200 से अधिक स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। मेवात क्षेत्र के सैकड़ों युवा पूरी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक भारत भूषण हथीन, मेवात गतिविधि प्रमुख श्यामसुंदर, जिला समरसता प्रमुख लालाराम, फूल सिंह दिवाकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष खिलोनी राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments