नारनौल, 13 अगस्त। विपिन कुमार जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आज आईटीआई मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार ने तिरंगा फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया व मा
र्च पास्ट की सलामी ली। इस बार 15 अगस्त को 8.58 बजे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पधारेंगे तथा ठीक 9 बजे तिरंगा फहराएंगे। इन्हीं सब तैयारियों के संबंध में आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस इस देश के लिए अहम दिन होता है। इसे एक पर्व के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में सभी अधिकारी पूरे उत्साह व जोश के साथ संबंधित जिम्मेदारी को पूरा करें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे बच्चों के इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे लगातार बच्चोंं का अभ्यास कराते रहें। डीसी ने बिजली, पानी व साफ-सफाई से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, सीटीएम अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस बार पांच स्कलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। आरपीएस सुराना के बच्चे देश भक्ति गीत - आए अरमान लेके मुट्ïठी में जान लेके - की प्रस्तुति देंगे। यदुवंशी स्कूली नारनौल के बच्चे राजस्थानी लोक नृत्य - केसरिया बालम आयो नी पधारो म्हारे देश - पेश करेंगे। आरएनआर सलीमपुर के बच्चे देशभक्ति गीत - ये देश है वीर जवानोंं का - पर अपनी प्रस्तुति रखेंगे। एएएसडी नारनौल के बच्चे राजस्थानी लोक नृत्य - आये रे म्हारे ढोलना- पर नृत्य करेंगे। राजकीय कन्य वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नारनौल की छात्राएं हरियाणवी लोक नृत्य - टोकनी पीत्तल की, मैं तो पानी भरण ने लाई - पेश करेंगी। इसके अलावा अंत में राष्टï्रगान में एमआर मित्रपुरा के बच्चे शामिल रहेंगे।
Comments