खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह दिनांक 08.08.2021 को के0एम0पी0 रोड सबरस गांव के पास, तावडू क्षेत्र से करीब 6.5 करोड रुपये की सिगरेट से भरे ट्रक कंटेनर को अवैध हथियार के बल पर ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटने क
े मामले में जिला पुलिस नूंह द्वारा तत्परता दिखाते हुये लूट की वारदात का कुछ ही दिनों में खुलासा कर लूटे हुये ट्रक कंटेनर को माल सिगरेट सहित बरामद कर 1 बदमाश को किया गिरफ्तार प्रभारी अपराध जांच शाखा, तावडू उप-निरीक्षक सत्य प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 08.08.2021 को के0एम0पी0 रोड सबरस गांव के पास, तावडू क्षेत्र से सहारनपुर (यू0पी0) से सिगरेट भरकर अहमदाबाद जाते समय सिगरेट से भरे ट्रक कंटेनर के चालक को अवैध हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लूटने की वारदात को अन्जाम देने के मामले में तत्परता दिखाते हुये लूट की वारदात का खुलासा कर 1 बदमाश को गिरफ्तार करके 6 करोड 53 लाख 26 हजार 171 रुपये कीमत की सिगरेट व ट्रक कंटेनर को बरामद करने में सफलता हासिल की प्रभारी अपराध जांच शाखा, तावडू उप-निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बतलाया कि दिनांक 08.08.2021 को के0एम0पी0 रोड सबरस गांव के पास तावडू क्षेत्र से गाडी ट्रक कंटेनर नंबर NL-01-L-3751 के चालक सुखविन्द्र सिंह मुल्तानी पुत्र वरियाम सिंह निवासी राजपुतान, भोलाठ कपूरथला (पंजाब) को नामपता नामालूम बदमाशों ने उपरोक्त ट्रक कंटेनर के आगे-पीछे दो ट्रक लगाकर उपरोक्त ट्रक कंटेनर को रुकवाकर चालक सुखविन्द्र सिंह मुल्तानी उपरोक्त को अवैध हथियारों के बल पर बंधक बनाकर इनोवा गाडी में डालकर के0एम0पी0 के पास पहाड़ो में फेककर सिगरेट से भरे उपरोक्त ट्रक को लूटकर ले जाने के संबन्ध में एक दरखास्त राकेश शर्मा पुत्र श्री कैलाश चन्द शर्मा निवासी मौ0 सबलपुरा बहरोड अलवर ने पेश की । उपरोक्त सिगरेट से भरे ट्रक कंटेनर के लूटने की वारदात की सूचना बारे उच्चाधिकारियों को तुरन्त अवगत कराया गया । जिस पर प्रबन्धक थाना सदर तावडू ने तत्परता दिखाते हुये संबन्धित धाराओं के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया । उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सहायक उप-निरीक्षक ईसराइल खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लूटे हुये ट्रक कंटेनर व वारदात को अन्जाम देने वाले बदमशों का सुराग लगाने बारे दिशा-निर्देश दिये । जिस पर उपरोक्त टीम ने लूटे हुये ट्रक कंटेनर व बदमाशों की तुरन्त तलाश आरम्भ की तथा पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये कुछ दिनों की कडी मशक्कत के बाद बदमाश कुन्दन विशवकर्मा सुतार पुत्र दलीप विशवकर्मा निवासी सिरौलिया जिला देवास (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर उपरोक्त लूटे हुये ट्रक कंटेनर को माल सहित बरामद करने में सफलता हासिल की । बदमाश कुन्दन विशवकर्मा उपरोक्त को अदालत में पेश कर वारदात के बारे में औऱ अधिक गहनता से पूछताछ व बरामदगी के लिये 6 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है । मुकदमा के संबन्ध में बदमाश कुन्दन विशवकर्मा उपरोक्त से वारदात में शामिल अन्य सह-अपराधियों बारे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य सह-अपराधियों को अभियोग में शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार करके वारदात में प्रयोग की गई गाड़ियों को बरामद किया जायेगा ।
Comments