हथीन/माथुर : एवीटी स्टॉफ द्वारा सत्यम हत्याकांड के मामले में उत्तरप्रदेश के करमन बॉडर से गिरफ्तार किए गए अशोक और भूषण को रिमांड अवधि पूरी होने के उपरांत आज अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्
ें जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टॉफ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों अशोक और भूषण को 120 बी में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उल्लेखनी है कि कौंडल निवासी सत्यम को 20 जून को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी इलाज के दौरान दिल्ली के हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई थी। मृतक सत्यम के मामा अवतार सिंह के बयान पर बहीन थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों ने हथीन एवीटी स्टॉफ को सौंपी हुई है।
Comments