उटावड़ के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की 420 सीटों के लिए 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन-प्रिंसिपल संदीप खरब

Khoji NCR
2021-08-13 09:17:12

1300 से ज्यादा आ चुके हैं आवेदन, रैंक के आधार पर होगा आवेदकों का दाखिला हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड में दाखिले के लिए 23 अगस्त तक दसवीं पास छात्र एवं छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। अभ

तक संस्थान में 420 सीटों के लिए 1300 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसलिंग शुरू होगी। रैंक के आधार पर आवेदकों को दाखिला दिया जाएगा। यह जानकारी देते राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड के प्रधानाचार्य डा. संदीप खरब ने बताया कि संस्थान में 6 ट्रेड की 420 सीटों पर दाखिला होना है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट आने के बाद आवेदन प्रक्रिया रोजाना बढ़ रही है। इच्छुक छात्र कॉलेज की वेबसाइट 222.द्दश्चह्वह्लह्लड्ड2ड्डह्म्.द्गस्रह्व.द्बठ्ठ पर जाकर और भी अधिक जानकारी संस्थान के बारे में ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त इच्छुक छात्र हरियाणा स्टेट टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी की वेबसाइट राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड में इन ट्रेडों में होंगे दाखिले मैकेनिकल इंजीनियरिंग की 120 सीट, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑफिस मैनेजमेंट कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा फार्मेसी की 60-60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। यही रहेगी प्रक्रिया आवेदन कर सकेंगे 23 अगस्त तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा होगी 23 अगस्त तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन 24 अगस्त तक अंकों के आधार पर रैंक बनेगा 25 अगस्त शाम 5 बजे के बाद काउंसलिंग फीस जमा होगी 26 अगस्त तक 27 अगस्त से डिप्लोमा इंजीनियरिंग व फार्मेसी के लिए काउंसलिंग शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग से दाखिले होंगे इनकम प्रमाण पत्र बनवाए दाखिले के लिए बीसी में टीएफडब्ल्यू वर्ग के विद्यार्थी दाखिला शुरू होने से पहले इनकम का प्रमाण पत्र बनवा लें दाखिले के दौरान प्रमाण पत्र लिया जाएगा।

Comments


Upcoming News