नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में उसके नेता पर हुए ग्रेनेड हमले की जमकर आलोचना की है। भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि जम्मू कश्मीर के शांति
ूर्ण माहौल को फिर से खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी खतरनाक मंशा रखने वाले लोग चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद कायम रहे जिससे यहां पर कभी शांति कायम न होने पाए। उन्होंने अपने ट्वीट में ये भी कहा है कि ऐसे लोग पिछले तीन दशक के दौरान काफी फले फूले हैं। इस दौरान उन्होंने उन राजनीतिक दलों को भी निशाना बनाया है जो राज्य की शांति और स्थिरता के लिए समस्या पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में कुछ लोग केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ को सिद्ध करना चाहते हैं। इसके अलावा इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो इस तरह रातों रात अमीर बनना चाहते हैं, और बन भी गए हैं। ये लोग बाहर से मिले फंड और ताकतों के द्वारा निर्देशित और नियंत्रित होते हैं। आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के करीब आने से जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही आतंकी और इन्हें समर्थन देने वाले देश के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। 15 अगस्त को देखते हुए जम्मू कश्मीर ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
Comments