तावडू, 12 अगस्त (दिनेश कुमार): पुलिस ने 4 दिनों बाद 6 करोड 53 लाख 26 हजार 1 सौ 71 रूपए की सिगरेट से भरे कंटेनर को 1 आरोपी सहित काबू कर लिया। पुलिस के लिए यह एक बहुत बडी कामयाबी है। इस लूट के अन्य आरोपियों को
कडने के लिए पुलिस भारी मशक्कत कर रही है। इस बडी कामयाबी का खुलासा सदर थाना प्रभारी चन्द्रभान ने किया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान जिला अलवर मौसबलपुरा निवासी राकेश शर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि वह कपूर डीजल गैरेज प्राईवेट लिमिटेड कंपनी दिल्ली में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसकी कंपनी का कंटेनर गत 7 अगस्त को सहारनपुर से लोड होकर अहमदाबाद वाया कुंडली, पचगांवां, धारूहेडा व जयपुर के लिए रवाना हुआ था। जिसमें 7०3 कार्टून सिगरेट जिनकी कीमत 6 करोड 53 लाख 26 हजार 1 सौ 71 रूपए है। इस कंटेनर पर पंजाब कपूरथला के गांव राजपुतान निवासी सुखविंदर सिंह मुलतानी बतौर चालक मौजूद था। इस कंटेनर में जीपीएस लगा हुआ था। उनकी कंपनी जब भी कोई गाडी लोड करके आवागमन करती है तो पूरे रूट की गाडी को ऑनलाईन जीपीएस के माध्यम से निगरानी रखी जाती है। इस गाडी की निगरानी में उन्होंने पाया कि यह गाडी निर्धारित रूट पर न होकर तावडू हरियाणा में पाई गई थी। जब ड्राईवर से मोबाईल पर कॉल की गई तो ड्राईवर का मोबाईल बंद पाया। उन्होंने गाडी व चालक की अपने तौर पर काफी तलाश की, लेकिन गाडी व चालक का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने शक जाहिर किया कि किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी गाडी के ड्राईवर का अपहरण करके मालसुदा गाडी को लूट लिया है।
Comments