भारत सरकार व हरियाणा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए बैंक अपना लक्ष्य करें पूरा : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह

Khoji NCR
2021-08-12 12:14:52

सरकार की प्रायोजित योजनाओं के लंबित आवेदनों का जल्द निपटान करें बैंकर्स : उपायुक्त नूंह , 12 अगस्त : भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के लिए बैंकर्स अपना लक्ष्य समय पर पू

ा करें, ताकि इन योजनाओं का लाभ लार्थीयों को समय पर मिल सकें। उक्त विचार आज उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला के सभी बैंर्कस की बैठक में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बैर्कस यदि समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के लिए इच्छुक व्यक्ति को समय पर लोन देते है तो वह व्यक्ति अपना काम धंधा आसानी से कर सकता है। उपायुक्त ने भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला में कार्यरत हर एक बैंक को दिया गया लक्ष्य बारे रिपोर्ट ली। जिस भी बैंक लक्ष्य पूरा नही था उन सभी बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समय पर लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को कहा कि जो बैंक अपना लक्ष्य समय पर पूरा नही करता है उन बैंकों से सरकार द्वारा जमा कराई गई राशि निकाल कर अच्छा कार्य करने वाले बैंकों को दे। उपायुक्त ने भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं कृषि, मछली पालन, पशु पालन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, मुद्रा लोन, स्वनिधि योजना, शिक्षा लोन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना, डिजीटल ट्रांजक्शन, किसान पशु क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सुकन्या समृध योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, व पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा है कि वे बैंक शाखाओं को यह भी निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के बैंक खाते खोलना सुनिश्चित करें और प्राथमिक आधार पर समूह की महिलाओं को ऋण देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे आमजन मानस को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए देरी न करें और निर्धारित मापदंडों अनुसार योग्य पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी बैंकों की विभिन्न स्कीमों, बैंकों के राष्ट्रीय लक्ष्य, भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीमों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्यों की प्राप्ति न होने पर उन्होंने चिंता जाहिर की और बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे योग्य लाभार्थियों को जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ पहुंचाए। उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चत करें कि पुलिस लाइन में बैंक की ब्रांच खोली जाए यदि ब्रांच संभव न हो तो वहां एटीएम मशीन लगाई जाए । उन्होंने सभी बैंर्कस को कहा कि लोगों के खाते खोले जाएगें और लोगों को बैंक द्वारा दी जानी सुविधाओ के बारे में लोगों को जागरुक किया जाए । इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, नगराधीश जयप्रकाश, आरबीआई के रिप्रेजेंटेटिव विक्रम ढांडा सहित अन्य बैंर्कस मौजूद रहे ।

Comments


Upcoming News