पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हजार रुपये का ऋण मामूली दरों पर मिलता है : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-08-12 12:14:30

भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के लिए चलाई अनेको कल्याणकारी योजनाएं : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह नूंह, 12 अगस्त : जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने विभिन्न बैंकों की समीक्षात्मक बैठक

में भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समाज हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के आर्थिक उथान के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स का पंजीकरण करने और बैंकों द्वारा उनका लोन स्वीकृत करवाने के सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 10 हजार रुपये की राशि बेहद कम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाई जा रही है। योजना का लाभ सभी पात्र आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर लोन देने के संबंध में सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं। बैंक अधिकारियों को कहा गया है कि वे बिना किसी उचित कारण के कोई भी लोन आवेदन रिजेक्ट न करें। सरकार का प्रयास है कि स्वरोजगार करने वालों को धन की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स अपने संबंधित शहरी निकाय में जाकर लैटर ऑफ रिकमेंडेशन ले सकते हैं और पीएम स्वनिधि पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि जिला के सभी स्ट्रीट वेंडर्स इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसलिए सभी बैंक इसे प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से कार्य करें। इस संबंध में यदि बैंकों के स्तर पर कोई लापरवाही बरतने का मामला पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रबंधक अपने-अपने बैंक व एटीएम मशीन पर सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चत करें और इन सभी का लाईव पुलिस कैंट्रोल रुम में दे। उपायुक्त ने जिला में कार्यरत इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बरोडा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सिङ्क्षडकेट बैंक, सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीआईबी बैंक, यस बैंक व सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इन बैंको के अधिकारियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमो की लोन बारे पूरी तरह जानकारी ली, जिन बैंकों ने अभी तक अपना लक्ष्य पूरा नही किया था उन सभी बैंक को कडे आदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई सभी स्कीम गरीब व्यक्तियों के लिए है और सभी बैंक अपना लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा करें। ताकि जिला के पिछडे पन को दूर किया जा सकें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका , सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह , नगर आदेश जयप्रकाश व आरबीआई के रिप्रेजेंटेटिव विक्रम ढांढा आदि मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News