पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Khoji NCR
2021-08-12 11:57:06

हथीन/माथुर थाना प्रभारी डीएसपी शिवा अर्चन के अनुसार गत दिनांक 11 अगस्त को थाना में तैनात एसआई हनीश खान अपनी टीम के साथ बराए गश्त जुराईम पडताल डूण्डसा मोड पर मौजूद थे, जहां उन्हें मुखबर खास ने स

चना दी कि रविन्द्रनिवासी डूण्डसा जिसने अपने घर पर अवैध शराब रखी हुई है और जिसने डूण्डसा मोड पर रावत रेस्टोरेन्ट के नाम से होटल किया हुआ है और वह अपनी स्कूटी नम्बर डी एल-14-एस ए- 4963 से अवैध शराब लाकर अपने होटल पर बेचता है अगर फौरी तौर पर रैड की जाऐ तो आरोपी रविन्द्र सिंह उपरोक्त मौका पर शराब सहित काबू आ सकता है। सूचना पर गांव डूण्डसा मे आरोपी मकान के अन्दर से अपनी स्कूटी की डिग्गी मे अवैध शराब लोड कर रहा था, जिसकी स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी की डिग्गी के अन्दर एक पेटी देशी शराब मस्ताना रखी हुई थी वा घर के अन्दर बने कमरे की तलाश ली तो घर के अन्दर 6 पेटी देशी मस्ताना अध्धा, 5 पेटी देशी मस्ताना पव्वा, 01 पेटी रायल स्टैग पव्वा, 4 पेटी रायल स्टेक अध्धा, 3 पेटी रायल स्टेक बोतल, 4 पेटी टयूबलर बीयर, 23 अध्धा मस्ताना, 48 पव्वा मस्ताना वा 12 क्वाटर मार्का बी-7 जो कुल बोतल 317 हुई। जिससे बरामद हुई शराब बारे लाईसैन्स वा परमिट दिखाने बारे कहा गया तो आरोपी रविन्द्र पुत्र ओमप्रकाश ने इस अवैध शराब बारे कोई लाईसैन्स पेश नही कर सका। बरामदा शराब एवं स्कूटी को कब्जा पुलिस मे लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments


Upcoming News