चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्तचर द्वारा सूचना मिली कि एक आरोपी ऊँट का वध करके उसका मांस बेचने का काम करता है और आज भी वह गांव घटा के पहाड़ों में ऊंट का वध करके
उसका मांस होटलों बेचने के लिए पर बेचने के लिए माहोली जाएगा। अगर उपरोक्त जगह पर दबिश दी जाए तो आरोपी को मौके पर पकड़ा जा सकता है। पुलिस ने गुप्तचर की सूचना को ध्यान में रखते हुए अंबेडकर चौक पर नाकाबंदी कर दी। करीब 10:15 मिनट बाद आरोपी कॉमेड़ा की तरफ से आते हुए दिखाई दिया जो कि वह पुलिस पार्टी को देख अपनी मोटरसाइकिल को वापिस मोड़ने लगा पुलिस ने तुरंत प्रभाव से आरोपी को धर दबोच लिया। पुलिस ने नाम पता पूछने पर आरोपी की पहचान रुकसेद उर्फ खुर्शीद पुत्र इसाक निवासी साकरस के रूप में हुई। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर रखी खुर्जी को चेक किया तो उसके अंदर रखे 140 किलो ऊंट के मांस को बरामद किया। यहां तक कि पुलिस द्वारा आरोपी से मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर आरोपी कागजातों को पुलिस के आगे पेश नहीं कर पाया। वही सीआई इंचार्ज कवर पाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ऊंट तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भोंडसी जेल भेज दिया गया।
Comments