दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव को लेकर बैठक का आयोजन

Khoji NCR
2021-08-12 11:53:27

होडल, डोरीलाल गोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में 19 अगस्त से मनाए जाने वाले दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव को लेकर गुरूवार को होडल लघुसचिवालय के प्रांगण में फूड सप्लाई विभ

ग कार्यालय में डिपो होल्डरों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभाग के एएफएसओ विनय मुदगिल मुख्य रूप से उपस्थित थे जबकि अध्यक्षता विभागीय इस्पेक्टर संतोष कुमार ने की। बैठक में मौजूद सभी डिपो होल्डरों से एएफएसओ ने कहा कि सरकार का दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव सभी डिपो होल्डरों को हर्षोल्लास के साथ मनाना है। उन्होंने बताया कि इन दो दिन सभी डिपो होल्डर अपने आसपास सफाई की ओर विशेष ध्यान दें और सरकार द्वारा बनाए गए पांच व दस किलों के थैलों में ही गेंहू विररित करें। उन्होंने डिपो होल्डरों से कहा कि वह अपने डिपो पर सेनेटाइजर व मास्क भी अवश्य रखें और हाथ सेनेटाइजर से धोने के बाद ही राशन वितरित करें। उन्होंने कहा कि किसी को भी खराब राशन ना दें अच्छी क्वालिटी का ही राशन वितरित करें। उन्होंने बताया कि सरकार के इस दो दिन के उत्सव में एक भी कार्ड धारक राशन से बंचित ना रह जाएं। इस उत्सव के दोनों दिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी व विधायक किसी भी राशन डिपों पर जाकर कभी भी चैंकिग कर सकते हैं और अगर कोई कमी पाई गई तो उक्त राशन डिपो होल्डर के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल्द पलवल जिले को राशन बांटने के लिए लगभग सवा तीन लाख दस व पांच किलों के प्रिंट थैल उपलब्ध करा दिए जाएंगे जिन्हें सभी डिपो होल्डरों तक पहुंचा दिया जाएगा। बैठक के इस मौके पर दर्जनों डिपो होल्डर मौजूद थे।

Comments


Upcoming News