झूला महोत्सव के मौके पर अरदात संकिर्तन का आयोजन

Khoji NCR
2021-08-12 11:52:55

होडल, डोरीलाल गोला पलवल 11 तारिख परिवार की ओर से नेशनल हाइवे स्थित श्यामा की हवेली में झूला महोत्सव अरदास संकिर्तन का आयोजन किया गया। अरदास किर्तन में होडल, पलवल, हसनपुर, फरीदाबाद, बल्लभगढ के अ

ावा दूर-दराज से पहुंचे दो दर्जन से अधिक मंडलों के सदस्य श्याम बाबा का सिंदारा लेकर पहुंचे। संकिर्तन में पहुंचे सभी श्याक प्रेमियों का 11 तारीख परिवार की ओर से पटका पहनाकर व फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष 11 तारीख परिवार के प्रधान अमन शर्मा ने की। इस मौके पर बाबा का भव्य दरबार भी सजाया गया। संकिर्तन में पहुंचे भजन गायक खाटूधाम से अजहर अली, दिल्ली से मयंक अग्रवाल, पलवल से पुलकित सिंगला ने बाबा के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया। 11 तारीख परिवार की ओर से श्यामा की हवेली में आयोजन अरदास संकिर्तन में परिवार के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। बाबा की पूजा-अर्चना के बाद संकिर्तन का आरंभ किया गया। भजनों की शुरूआत भजन गायक पुलकित सिंगला के द्वारा गणेश बंदना के से की गई। पुलकित सिंगला ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं की अर्जी बाबा तक पहुंचाई वहीं खाटूधाम से पहुंचे भजन गायक अजहर अली ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। इसके अलावा दिल्ली से पहुंचे भजन गायक मयंक अग्रवाल ने बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने व नाचने पर मजबूर कर दिया। संकिर्तन में 11 तारीख परिवार की ओर से फूलों व इत्र की वर्षा भी की गई। संकिर्तन में दूर-दराज मंडलों से पहुंचे महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का चंदन का टीका लगाकर, पटका व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। संकिर्तन में लखदातार सेवा समिति हसनपुर, श्रीखाटू श्याम के दिवाने मंडल होडल, श्याम सेवक मंडल होडल, जेबर से खाटू श्याम समिति, श्री एकादशी किर्तन परिवार पलवल, खाटू श्याम मित्र मंडल, बाली जी यात्रा, श्रीश्याम मित्र मंडल तिगांव, श्रीश्याम सेवा समिति बल्लभगढ, 30 तारीख परिवार बल्लभगढ के अलावा अन्य दूर-दराज से पहुंचे मंडलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर राजेश शर्मा, अर्जुन शर्मा, दीपक सिंगला, दिनेश गर्ग, दीपक मित्तल, सुनील बधवा, राजीव गुप्ता, युद्विष्टर गोयल, आषुतोश सिंह, अखिल मंगला, संजय सिंगला, मोहित सोनी, ओम सिंगला, आशीष गुप्ता के अलावा सैकडों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालू मौजूद थे।

Comments


Upcoming News