होडल, डोरीलाल गोला होडल गौरक्षा समिति के सदस्यों ने हरियाणा-मेवात पुलिस गौरक्षकों की मदद से तीन गाडियों में से गौतस्कारों के चुंगल से 80 गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया है। समिति के सदस्यों ने
भी गौवंशों को गौशाला में छोडकर गाडियों को पुलिस को सौंप दिया है। हरियाणा व मेवात पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी भी गौतस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। होडल गौरक्षा समिति के प्रधान भगत ङ्क्षसह रावत ने जानकारी में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यूपी से गाडियां भरकर गौवंश मेवात की ओर तस्करी के लिए जा रहा है। सूचना मिलते ही समिति के सदस्यों ने नेशनल हाइवे यूपी बॉर्डर पर तैनात होकर गौवंशों से भरे वाहनों का इंतजार करना शुरू कर दिया। समिति के सदस्यों ने वाहनों की सूचना होडल थाना पुलिस को भी दे दी। पुलिस ने भी समिति के सदस्यों के साथ नाका लगाकर वाहनों का इंतजार शुरू कर दिया। रावत ने बताया कि जैसे ही गौवंश से भरी गाडियां आई तो तस्करों ने पुलिस नाके को देख गाडियों की स्पीड बढा दी और नाके को तोडते हुए आगे भाग गई। गौवंश से भरी एक गाडी होडल की ओर दौड ली और दो गाडियां मेवात की ओर भाग गई। पुलिस व गौसमिति के सदस्यों ने पलवल व मेवात के गौरक्षकों व पुलिस को गाडियों के फरार होने की सूचना दे दी। रावत ने बताया कि गौरक्षा समिति के सदस्यों ने होडल की ओर भागे बंद बॉडी के कन्टेनर को पीछा करते हुए उसे हसनपुर चौक के निकट घेर लिया। गौतस्कर अपने आप को घिरता देख गाडी को मौके पर छोडकर फरार हो गए। समिति के सदस्यों ने जब गाडी की तलाशी ली तो उसमें से 36 गाय बरामद की वहीं समिति के अन्य सदस्यों ने मेवात की ओर भागी गाडियों का पीछा करते हुए मेवात पुलिस व अन्य गौरक्षक समिति के सदस्यों की मदद से दोनों गाडियों को पुन्हाना मेवात में घेर लिया। गौतस्कर यहां भी पुलिस व समिति के सदस्यों को देख गायों से भरे वाहन को मौके पर छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। रावत ने बताया कि एक 12 टायर गाडी में से 27 गाय जबकि दूसरी दस टायरा गाडी में से 23 गाय बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि इन होडल में कन्टेनर से बरामद हुई गायों को होडल की गौशाला में सुरक्षित छोड दिया है वहीं मेवात के पुन्हाना से बरामद हुई गायों को फिरोजपुर झिरका गौशाला में छोड दिया है। रावत ने बताया कि ने गाडियों को पकडने में हरियाणा व मेवात पुलिस के साथ-साथ होडल गौरक्षा समिति, गौरक्षा टीम सोहना, गौरक्षा टीम पलवल, गौरक्षा टीम फिरोजपुर, गौरक्षा टीम तिजारा व पुन्हाना गौरक्षा टीम के सदस्यों ने भी पूरा सहयोग है। उन्होंने बताया कि गौवंश को गौशाला में छोडकर वाहनों को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस मौके पर गौरक्षक अशोक लाखुवासिया सोहना टीम, सेलेंद्र पलवल टीम, सीटू फिरोजपुर झिरका टीम, बिजेंद्र पटेल पुन्हाना टीम, मुकेश तिजारा टीम, ओमबीर, मोहित, रोहित, देवीलाल, रिंकू, हरेंद्र सौरोत, मनोज, महेश, विष्णु के अलावा अन्य गौरक्षक मौजूद थे।
Comments