चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 12 अगस्त, बाढड़ा विधायक नैना चौटाला ने हल्का के गांव दुधवा के पर्यावरण संगठन और ग्राम पंचायत को अपने निजि कोष से पानी का टैंकर भेंट किया। जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका न
े पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधायक नैना चौटाला द्वारा दिया गया टैंकर पंचायत व संगठन प्रतिनिधियों को सौपा। गौरतलब है कि गत दिनों हल्के के दौरे के दौरान बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला गांव दुधवा पहुंची थी। गांव आगमन पर उन्होंने गांव के पर्यावरण संगठन द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान संगठन प्रधान रमन दुधवा ने विधायक नैना चौटाला को संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंनें विधायक नैना सिंह को बताया कि उनका संगठन द्वारा पिछले 5 साल से पौधारोपण कर रहा है। इन 5 सालों में उनके संगठन द्वारा दुधवा सहित आसपास के गावों में लगभग 4 हजार पेड़ लगा चुका है और उनका ये कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। गांव दुधवा के युवाओं द्वारा क्षेत्र में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए संगठन के कार्यों से विधायक नैना सिंह चौटाला काफी प्रभावित हुई। उन्होंने पौधारोपण के दौरान और लगाएं गए पेड़ो में निरन्तर पानी डालने के लिए संगठन को अपने निजी कोष से एक पानी टैंकर देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि इस टैंकर को पर्यावरण टीम के आवश्यक कामों के साथ-साथ सभी गांव निवासी भी अपनी आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सकेंगे। अब विधायक नैना चौटाला ने अपने वायदे को पुरा करते हुए ग्रामीणों को पानी टैंकर भेंट किया है। गांव दुधवा के युवाओं और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने टैंकर भेंट करने पर खुशी जताते हुए विधायक नैना चौटाला का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर संजीव मंदौला, राजेश सांगवान झोझू , राजेश फौगाट समसपुर, राजेश अटेला, रविंद्र चरखी, ऋषिपाल उमरवास, सतेन्द्र दातौली, सीटू, प्रमेन्द्र, अनुज खत्री, अजय, राजेश खत्री, ओमबीर, राहुल, अंकित, मंजीत, आशीष, अशोक सांगवान झोझू, संजीव चरखी, सुनील दूधवा, मा. राकेश, सरपंच जयभगवान इत्यादी उपस्थित थे।
Comments