14 अगस्त को सुबह 11 से 12 बजे पंचकूला के 2627 नये पंजीकृत मतदाताओं की ई-ऐपिक डॉउनलोड व लोड टैस्टिंग का होगा कार्य : जिला निर्वाचन अधिकारी।

Khoji NCR
2021-08-12 11:34:49

खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग 14 अगस्त को सुबह 11 से 12 बजे के बीच एक घंटे के लिए पूरे भारतवर्ष में नये पंजीकृ

त मतदाताओं की ई-ऐपिक डॉउनलोड करवाकर सरवर की लोड टैस्टिंग करेगा। इस टैस्टिंग में मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 तथा उसके बाद मतदाता सूची में शामिल हुए वे मतदाता जिनकी युनीक मोबाइल नंबर मतदाता सूची में दर्ज हैं, केवल वही भाग ले सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि पूरे भारत में लगभग 29 लाख मतदाता इस लोड टैस्टिंग में भाग लेंगे। इसमें 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के 213 मतदान केन्द्रों पर 1563 तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 197 मतदान 1064 मतदाता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से कालका व पंचकूला के मतदान केन्द्रों के कुल 2627 वो मतदाता जिनके यूनीक मोबाईल नंबर सूची में दर्ज हैं और जिन्होंने अभी तक ई-ऐपिक डाउनलोड नहीं किया है, भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि बूथ लैवल अधिकारियों को बूथ से संबंधित ई-ऐपिक डाउनलोड करने के लिए सूची उनके मोबाईल पर भेज दी गई है। वे 12 व 13 अगस्त को मतदाताओं से संपर्क बनाएं ताकि 14 अगस्त को ई-ऐपिक डाउनलोड का कार्य सुचारू रूप से करवाया जा सके। उपायुक्त ने सभी बीएलओज़ को अपने संबंधित बूथ पर शत-प्रतिशत ई-ऐपिक डाउनलोड करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यदि कोई बीएलओ इस ई-ऐपिक लोड टैस्टिंग के कार्य को गंभीरता से नहीं लेगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Comments


Upcoming News