चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 12 अगस्त, पूर्व विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन राजदीप फौगाट ने कहा है कि दादरी हल्के के विभिन्न गाँवो में जलभराव कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए योजना बनाई जा रही है
। जिससे इन गाँवो के निवासियों को हर वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएंगी। चेयरमैन राजदीप फौगाट ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बिगोवा और अचीना गांव का दौर कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। चेयरमैन राजदीप फौगाट ने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए उपस्थित अधिकारियों को अतिरिक्त मोटर और पाइप लाइन लगाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। ताकि जल्दी पानी की निकासी की जाएं। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने बताया कि दादरी हल्के के गांव सांतौर, सरूपगढ़, निमली, इमलोटा, बिगोवा, मोरवाला, अचीना, समसपुर, घीकाडा, साहुवास, रावलधी, खातीवास, समसपुर, बिरहीं, पांडवान इत्यादि में हर वर्ष बरसात के समय में बाढ़ की स्थिति बन जाती है। जिससे इन क्षेत्रों में सैकड़ो एकड़ फसल भी खराब हो जाती है और किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होता है। पुर्व विधायक राजदीप फौगाट ने बताया कि इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर योजना बनाई गई है। जिससे आगामी समय में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएंगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामनिवास मिर्च, कश्मीर जाखड़, देवेंद्र बिगोवा, नरेश बिगोवा, राजीव, सन्नी, डाॅ ओमप्रकाश, बाबूलाल यादव, विकास बीडीसी, रंगराव अचिना व संदीप जांगड़ा इत्यादी उपस्थित थे।
Comments