चरखी दादरी जयवीर फोगाट, 12 अगस्त, बाढड़़ा के किसानों को अब अपने खेत की मिट्टी जांच के लिए दादरी या भिवानी नहीं जाना पड़ेगा। वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्
म से प्रदेश के 14 जिलों की 40 मृदा परिक्षण प्रयोगशालाओं की उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दादरी जिले के उपमंडल बाढड़ा में 6 लाख 50 हजार की लागत से नवर्निमित लघु मृदा परिक्षण प्रयोगशाला का भी उदघाटन किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री जे पी दलाल भी उपस्थित थे। दादरी मिनी सचिवालय परिसर स्थित सभागार में उपायुक्त प्रदीप गोदारा ने बाढड़़ा में नवर्निमित लघु मृदा जांच केन्द्र का शुभारंभ किया। इस दौरान नगराधीश अमित मान, किसान एवं कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बलवंत सहारन व बाढड़़ा विधायक की ओर जजपा जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका उपस्थित रहे। उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान के खेत की उत्पादन क्षमता बढाने के लिए प्रदेश के 14 जिलों में सरकार द्वारा 5 करोड़ 32 हजार रूपये की लागत से 6 बड़ी व 34 छोटी मृदा जांच प्रयोगशालाओं का निर्माण किया गया है। इससे पहले प्रदेश में केवल 36 प्रयोगशालाएं थी। जो अब बढ़ाकर 76 कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक 35 नई प्रयोगशालओं का निर्माण किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश में जिला, उपमंडल व खंड स्तर पर कुल 101 प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चालू वर्ष में इन प्रयोगशाओं के माध्यम से प्रदेश की 25 लाख एकड़ भूमि की मिट्टी की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है तथा अगले 2 साल में प्रदेश के लगभग 75 लाख एकड़ भूमि की मृदा जांच पूरी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान की आय को दोगुना करना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसलिए किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच करवाकर उसमें पाई जाने वाली कमियों को दूर करके फसल की पैदावार को बढ़ा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश के 14 जिलों में 40 मृदा जांच प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया गया है। किसान की आय को बढ़ाना भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर मार्के टिंग बोर्ड के उपमंडल अधिकारी प्रवेश, कनिष्टï अभियंता अजय व प्रवीन, डॉ. अतुल कुमार, नितिन, विजय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments