धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। डी वाई ओ 14 अगस्त को पेपर लीक के नाम से हरियाणा पुलिस भर्ती की परीक्षा को रद्द करने के विरोध में राज्यस्तरीय प्रदर्शन आयोजित करेगा। उक्त संगठन के जिला प्रधान नरेश कु
ार एवं सचिव अजय सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार बेरोजगार नौजवानों के साथ अन्याय एवं खिलवाड़ कर रही है। युवक और युवतियां नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। कोचिंग लेते हैं, काफी पैसे भी खर्च करते हैं मगर इस सबके बावजूद नौकरी मिलने की कोई गारंटी नहीं। सरकार इनकी कड़ी मेहनत और सपनों पर पानी फेर देती है। पहले भी नौकरी के लिए परीक्षाएं रद्द हो चुकी है। यह प्रदेश के नौजवानों के साथ अन्याय है जिसका डी वाई ओ संगठन विरोध करता है। डीवाईओ की मांग है कि इस पेपर लीक साजिश की सच्चाई को सामने लाया जाए। पीड़ित आवेदकों की फीस ,किराया समेत कोचिंग इत्यादि के खर्चे वापिस किए जाए। रोजगार के लिए आवेदन करने वाले युवक युवतियों को अन्तिम चरण तक नि:शुल्क व्यवस्था की जाए। भविष्य में ऐसे परीक्षा रद्द ना हो और ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।संगठन ने नौजवानों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में हिस्सा ले।
Comments