हथीन/माथुर : बुधवार को हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में दो तिहाई से अधिक पात्र छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा हथीन के पांच केंद्रों पर सम्पन्न हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी दयानन्द रावत ने ब
ाया कि हथीन उपमंडल के 1050 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। परीक्षा वाले दिन बुधवार को इनमें से 714 छात्र अनुपस्थित रहे। मात्र 336 छात्रों ने ही परीक्षा दी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल स्कूल में 77, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या में 64, सहरावत सीनियर सेकंडरी स्कूल में 55, मेवात मॉडल स्कूल में 81 एवं यादव सीनियर सेकंडरी स्कूल में 59 छात्रों ने परीक्षा दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
Comments