हथीन/माथुर : हथीन एवीटी स्टॉफ द्वारा उमरशैद हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को भौंडसी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। यह जानकारी देते हुए एवीटी स्टॉ
फ के इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किए गए असला को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए साढे 7 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने बताया कि भौंडसी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी सूबे गुर्जर निवासी बार गुर्जर थाना खेडलीदौला जिला गुडगांव के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या एवं हत्या के प्रयास के 27 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सूबे गुर्जर को हथीन थाना में दर्ज मुकदमा नम्बर 341/2019 अंडर सैक्शन 302 के मामले में प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 4 आरोपियों जसवंत, नरेन्द्र, कमल उर्फ कमली और महिपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सूबे गुर्जर के खिलाफ सोहना, रेवाडी, बावल, करोला, बिलासपुर, सदर तावडू, सुशांत लोक गुडगांव, बादशाहपुर, सोहना सिटी, खेडलीदौला, मानेसर, पालम विहार आदि थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम व भगौडा होने आदि के 27 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ के दौरान वारदात में इस्तेमाल किए गए असला को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उमरशैद ने दूसरे समुदाय की एक लडकी से शादी कर ली थी, जिसके चलते लडकी के परिजनों ने सूबे गुर्जर के सहयोग से उमरशैद की हथीन में दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संदर्भ में हथीन थाना पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
Comments