इरादे बुलंद हों तो कामयाबी खुद थामती है हाथ

Khoji NCR
2021-08-11 11:12:21

सेल्फ स्टडी से एआईएलईटी परीक्षा में पाया 56वां रेंक नूंह: यदि इरादे बुलंद हों तो कामयाबी खुद चल कर हाथ थामती है। ऐसी कहावत को नूंह एडीजे मोहित अग्रवाल के बेटे तनिश अग्रवाल ने चरितार्थ किया है।

तनिश ने ऑल इंडिया लॉ एंटें्रश एग्जाम में देशभर में 56वां स्थान प्राप्त किया है। 30 जुलाई को हुए इस एग्जाम में देशभर से करीब 14000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए होने वाले इस एग्जाम को काफी मुश्किल टेस्ट माना जाता है। लेकिन तनिश ने स्वयं के अध्ययन से ही इसे मेरिट के साथ पास कर लिया। बता दें कि तनिश के पिता भी कानून से जुडे हैं तथा नूंह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश के रूप में कार्यरत हैं। तनिश को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में एडमिशन के लिए चयनित भी कर लिया गया है। तनिश के मुताबिक वे कानून के क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते हैं। इसके लिए ही उन्होंने कानून के क्षेत्र की पढाई को ही चुना है। इसके लिए उन्हें अपने पिता का पूरा साथ मिला है। पिता के जज होने के कारण उनका मार्गदर्शन मिलता रहा तथा कोई समस्या रही तो पिता ने उसे दूर किया। उन्होंने बताया कि यदि पूरी लगन व मेहनत से किसी परीक्षा की तैयारी की जाए तो सेल्फ स्टडी से भी कामयाबी मिल सकती है। बता दें कि हाल ही में तनिश ने सीबीएसई से 12वीं कक्षा को 97 फीसदी माक्र्स के साथ पास किया है। दसवीं में तनिश ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। देशभर में 23 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी होने के वाबजूद अकेली दिल्ली स्थित यूनिवर्सिटी ही ऑल इंडिया लॉ एंटे्रेंस एग्जाम कराती है। जिसके लिए देशभर में कई एग्जाम सेंटर बनाए जाते हैं। तनिश की अच्छी रेंक आने पर उन्हें परिवार के सदस्यों व साथियों ने बधाई दी है।

Comments


Upcoming News