सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले को लेकर भाजपा सरकार का फैलियर : मौहम्मद इम्तियाज आप पार्टी

Khoji NCR
2021-08-11 11:10:48

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका, 9 अगस्त। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पुलिस भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने को एक सुनियोजित घटना बताते हुए सारे मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजें

ी से करवाये जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि एचएसएस बोर्ड की किसी परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो गया हो। पार्टी का आरोप है कि भाजपा राज में आज तक जितनी भी लिखित परीक्षाएं हुई हैं उनमें से लगभग सभी के पेपर पहले ही लीक होते रहे हैं और सरकार आज तक किसी भी बड़ी मछली को नहीं पकड़ पाई, हमेशा छोटे छोटे लोगों को ही पकडक़र खानापूर्ति की जाती रही है। आज तक किसी भी बड़े मगरमच्छ पर हाथ नहीं डाला गया है, जो भाजपा सरकार का फैलियर को दर्शाता है। आम आदमी पार्टी के फिरोजपुर झिरका विधानसभा के अध्यक्ष मौहम्मद इम्तियाज खांन ने कहा कि शनिवार को हुई सिपाही की भर्ती का पेपर परीक्षा शुरु होने से पहले ही लीक हो जाने की बात सामने आई गई, जबकि पेपर देकर बच्चे अपने घर पर भी नहीं पहुंच पाये थे, जैसे ही बच्चों को इस मामले का पता चला तो पैरों तले से जमीन खिसक गई। बच्चे पेपर देने के लिए कैसे कैसे पहुंचे यह तो जग जाहिर है। बच्चो का हंगामा होते देख परीक्षा को रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह उन गरीब परीक्षार्थियों के साथ बेहद नाइंसाफी है जोकि बेचारे दूरदराज से किसी तरह खर्चा करके परीक्षा देने आऐ थे। उन्होंने कहा कि बार बार परीक्षाओं से पहले पेपर का लीक हो जाना सरकार के इस दावे को पूरी तरह से खोखला साबित करता है, जिसमें सरकार भ्रष्टाचार मुक्त नौकरियां देने की बात करती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार तो नौकरियां देने के नाम पर ही युवाओं से छल कर रही है। उन्होंने कहा कि एक तो सरकार परीक्षाएं लेने के लिए परीक्षा केंद्र दूरदराज के इलाकों में बनाती है। ऐसे में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी को काफी पैसे खर्च करके आना पड़ता है, उस पर पेपर लीक हो जोने की वजह से उन्हें काफी हतोत्साहित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से ही बेरेाजगारों की भरमार है। युवा नौकरी न मिलने की वजह से दिन रात परेशान रहते हैं। उपर से उनके साथ इस तरह की घटना हो जाये तो उन्हें और निराशा मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार को परीक्षा देने आये सभी परीक्षार्थियों से माफी मांगने के साथ साथ उन्हें इसका मुआवजा भी देना चाहिए।

Comments


Upcoming News