उपायुक्त कुरुक्षेत्र की मौजूदगी में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने एल.एन.जे.पी. हॉस्पिटल में रोगियों के लिए स्थापित की वोटिंग चेयर्स

Khoji NCR
2021-08-11 11:06:59

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रोगियों के लिए स्थापित की श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने वोटिंग चेयर्स कुरुक्षेत्र, 11 अगस्त(सुदेश गोयल) : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत (पंजी.) थानेसर द्वारा लो

नायक जयप्रकाश नारायण (एल.एन.जे.पी.) अस्पताल कुरुक्षेत्र में उपायुक्त कुरुक्षेत्र मुकुल कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतलाल वर्मा की उपस्थिति में आगंतुकों व रोगियों के लिए 21 प्रतीक्षा कुर्सियां-3 सीटर चेयर समर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त कुरुक्षेत्र मुकुल कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि अध्यक्षता संस्था के प्रधान चंद्रभान गुप्ता ने की। गुप्ता ने बताया कि संस्था समय-समय पर समाज-कल्याण के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती रहती है। इसी दिशा में जब सिविल सर्जन से रोगियों की परेशानी के बारे में पता लगा तो संस्था के पदाधिकारियों ने तुरंत ही अस्पताल में 21 प्रतीक्षा कुर्सियों को भेंट करने का निर्णय लिया। उपायुक्त ने बताया कि गत दिनों उन्होंने एल.एन.जे.पी. अस्पताल का दौरा किया था। उस समय मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए प्रतीक्षा बैंचों की आवश्यकता महसूस की गई और संस्था ने आमजन की परेशानी को देखते हुए उपरोक्त कुर्सियां अस्पताल को देकर एक आदर्श कदम उठाया है। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इन कुर्सियों की अति आवश्यकता थी। इनमें से अधिकांश कुर्सियां बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं के बैठने के लिए उपयोग में लायी जाएंगी। शेष कुर्सियां ओ.पी.डी. में स्थापित की जाएंगी। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव भूषण पाल मंगला ने किया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज जनकल्याण के कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है और श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत 100 से अधिक वर्षों से समाज में अपना योगदान दे रही है। इस अवसर पर उप-प्रधान गोपाल दास गोयल, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल, सह-सचिव विपिन अग्रवाल, प्रबंधक जंग बहादुर सिंगला, रतनलाल बंसल, मुरारी लाल अग्रवाल, पवन गोयल, राजकुमार मित्तल, जितेन्द्र अग्रवाल, सोहन लाल अग्रवाल, सौरभ चौधरी, राजेश सिंगला, मित्रसेन गुप्ता, विनय गुप्ता, अशोक गर्ग, कपिल मित्तल, मुनीष मित्तल, विकास बंसल उपस्थित थे। समारोह में अस्पताल प्रबंधन की ओर से उप सिविल सर्जन डा. संदीप अग्रवाल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. साराह अग्रवाल एवं डा. एस.एस. अरोड़ा भी मौजूद रहे। कुरुक्षेत्र : एल.एन.जे.पी. हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त कुरुक्षेत्र मुकुल कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संतलाल वर्मा तथा श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के पदाधिकारी, साथ में कार्यक्रम में उपस्थिति।

Comments


Upcoming News