हथीन/माथुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 130 जगहों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य लिया है। यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य पुष्पेन्द्र ठाकुर ने बता
ा कि एक गांव एक तिरंगा अभियान का उद्देश्य नागरिकों को स्वाधीनता हेतू जन आंदोलन तथा भारत के स्वर्णिम इतिहास के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना है, ताकि हम स्वाधीनता के महत्व और बलिदानियों के गुणों को आत्मसात कर सकें। उन्होंने बताया कि इस अभियान संयोजक पलवल में सोनू देशवाल तथा सह संयोजक रोहित कौशिक करेंगे। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की प्रदेश सह मंत्री रेशमा राणा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 13 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक गटनायक 10-10 गांव की योजना बनाएंगे। पलवल में इस अभियान के प्रवासी कार्यकर्ता नवीन जिला संगठन मंत्री फरीदाबाद हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला प्रमुख जितेश कौशिक, जिला संयोजक मोहित तंवर, जिला संगठन मंत्री राकेश हाथो, प्रशांत वशिष्ठ, खुशबू अत्री, नगर मंत्री जोगिंद्र, हिमांशी चौहान, डॉली, शिवम मेहरा अग्रणीय भूमिका निभाएंगे।
Comments