खोजी /राकेश वर्मा पिनगवां। नगीना।आरएसएस नेता इन्द्रेश कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे राष्ट्रवादी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पाकिस्तान से पाक अधिग्रहित जम्मू कश्मीर, गिलगिट व बाल्टिस
तान और चीन से ऑक्साइचिन पर अवैध कब्जा को खाली करवाने की मांग करते हुए मेवात के नगीना बड़कली चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका के नेतृत्व में नगीना पुलिस थाना से विरोध प्रदर्शन करते हुए बड़कली चौक पर पाकिस्तान और चीन का पुतला फूंका। इस विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम समाज के लोग भारत का झंडा लेकर हिंदुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद और चीन मुर्दाबाद कहते हुए पीओजेके खाली करो व ऑक्साइचिन खाली करो के नारे लगाते रहे। राष्ट्रीय संयोजक खुर्शीद राजाका ने पाकिस्तान और चीन पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्क़ भारत की तरक्क़ी और सभ्यता से परेशान होकर भारत के अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश रच रहे हैं। इसलिये भारत के आम नागरिक को जाति धर्म से ऊपर उठकर पाक और चीन को सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार से मांग करी कि अब पीओजेके के अंतर्गत विधानसभा व विधानपरिषद की खाली सीटों को भरे। खुर्शीद राजाका ने चीन पर आरोप लगाया कि भारत के कैलाश मानसरोवर धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा करके भारत के करोड़ो लोगों की धार्मिक भावनाओं को कुचलने का काम किया है। मंच के क्षेत्रीय संयोजक डॉ इमरान चौधरी ने कहा कि मेवात देसभक्तों की सरजमीं है इसलिये मेवात से उठी आवाज पाकिस्तान और चीन की शैतानी हरकतों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। आज पूरी दुनिया आतंकवाद और कोरोना फैलाने वाले पाक व चीन का सबक सिखाना चाहती है। इस विरोध प्रदर्शन में खुर्शीद एडवोकेट आमका,अफसर हिरवाड़ी, सब्बू राजाका, नन्दलाल प्रजापत,नदीम सलम्बा, रज्जी भादस, माजिद हतनगांव, शैकुल राजाका, आज़ाद गोहोता, सोनू कुमार व इकरामुद्दीन करहेड़ी, मीडिया प्रभारी नदीम सलम्बा सहित प्रमुख लोग शामिल हुए।
Comments