छोटा इमरान प्रतापगढ़ी शायर के मुशायरा प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाने पर मेवात में खुशी की लहर।

Khoji NCR
2021-08-11 10:45:30

खोजी/राकेश वर्मा ----------------------------------------- पिनगवां।समाजसेवी तौसीफ बीशरू ने बताया कि प्रतापगढ़ के मशहूर शायर छोटा इमरान प्रतापगढ़ी ने देश का नाम रोशन किया है। आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्वस्तरीय ऑनल

ाइन मुशायरे में हुई आठ देशों की प्रतियोगिता में टीम इंडिया ग्रीन ने जहां फाइनल में फतेह का परचम बुलंद किया वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शायर छोटा इमरान प्रतापगढ़ी को सर्वश्रेष्ठ उभरता शायर का खिताब मिला‌। जिससे विश्व स्तर पर प्रतापगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ । बता दें कि आई पी एल क्रिकेट मैच की तर्ज अब मुशायरे भी होने लगे ऐसा ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन मुशायरा प्रतियोगिता का आयोजन आई पी एम एल के नाम से आयोजित हुआ जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, सऊदी अरब, कनाडा, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत कुल आठ देशों के शायरों व शायरात ने भाग लिया । प्रतियोगिता में टीम इंडिया ग्रीन ने 30 अंक हासिल करके फाइनल अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया 1 माह तक चले इस मुकाबले को जूम व फेसबुक पर लाखों लोगों ने देखा। विजेता टीम इंडिया ग्रीन के कैप्टन नदीम अनवर के अलावा कवित्री विभा शुक्ला, सपना एहसास, वारिस वारसी, अफ़ज़ल इलाहाबादी, गुफरान अमजद, गुले सबा, चांदनी शबनम ने अपने-अपने कलाम व आवाज से ओर शायरों को लोहा मनवाया । इस बीच पूरे मुकाबले में अपनी नज़्मो व आवाज़ का जादू बिखेरने वाले छोटा इमरान प्रतापगढ़ी को सर्वश्रेष्ठ उभरते शायर का विशेष प्रमाण पत्र दिया गया। छोटा इमरान प्रतापगढ़ी के घर पर व ऑनलाइन मुबारकबाद देने वालों का तांता लगा छोटा इमरान प्रतापगढ़ी की कामयाबी पर प्रतापगढ़ के साथ साथ मेवात हरियाणा के उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है तौसीफ खान बिसरू, डॉ अशफाक आलम, जानू नवलगढ़,ताहिर हुसैन नई, साकिर लाहबास, वासिद अली बीसरू, राम अवतार रायपुर, अज़हरुद्दीन पिनंगवा आदि ने छोटा इमरान प्रतापगड़ी की कामयाबी पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन मुशायरे में मिला सर्वश्रेष्ठ उभरते शायर का खिताब विश्व पटल पर प्रतापगढ़ ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन हुआ।

Comments


Upcoming News