बॉर्डर पर खड़े ट्रकों को धीरे-धीरे निकाला, होडल हाइवे पर यातायात जाम

Khoji NCR
2020-12-10 11:22:03

होडल, , डोरीलाल गोला पिछले चार दिनों से हरियाणा सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने के चलते हरियाणा-यूपी सीमा पर खडे भारी वाहनों को पुलिस प्रशासन ने गुरूवार सुबह से धीरे-धीरे निकालना शुरू

र दिया। प्रशासन के भारी वाहनों को निकलते ही होडल नेशनल हाइवे डबचिक मोड से बावरी मोड पर ट्रैकों का लंबा जाम लग गया। आगरा से दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग यातायात जाम के चलते पूरी तरह से अबरूद्ध हो गया। जाम के कारण चौपहिया व दोपहिया वाहनों का भी हाइवे से निकलना दुर्लभ हो गया। पुलिस ने बावरी मोड पर नाका लगाकर दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रकों को मेवात की ओर डाइवर्ट कर दिया। पुलिस की ढुलमुल कार्यशैली के चलते ट्रक चालकों व वाहन चालकों को इस जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पडा। ज्ञात रहे कि कृषि बिल के विरोध में यूपी, मध्यप्रदेश व राजस्थान ने दिल्ली कूच करने वाले किसानों को रोकने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने हरियाण-यूपी की सीमा स्थित करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर भारी वाहनों का हरियाणा सीमा में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगा दिया था। हरियाणा सीमा में प्रवेश बंद होने के कारण करमन बॉर्डर से कोसीकलॉ यूपी तक हजारों की तादात में भारी वाहनों की कतार लग गई थी और यातायात पूरी तरह से अबरूद्ध हो गया था। तीन-चार दिनों से भूखे-प्यासे जाम में खड़े ट्रक चालकों को काफी मुश्बितों का समाना करना पडा। गुरूवार को पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों के आदेश पर धीरे-धीरे ट्रकों को करमन बॉर्डर से निकालना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा ट्रकों को करमन बॉर्डर से निकलते ही होडल नेशनल हाइवे स्थित डबचिक मोड से बावरी मोड पर ट्रकों का लम्बा जाम लग गया। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बावरी मोड पहुंचकर नाका लगाकर दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रकों को मेवात की ओर डायवर्ट कर दिया। ट्रकों द्वारा हाइवे जाम के कारण हाइवे पर चौपहिया व दोपहिया वाहनों का निकलना भी दुर्लभ हो गया। जाम को देखते हुए छोटे वाहन चालकों को कालोनियों की छोटी-छोटी गलियों से होकर अपने गंत्वय स्थानों पर पहुंचना पडा। इस मामले में होडल थाना प्रभारी सुरेंद्र ङ्क्षसह राठी का कहना है कि करमन बॉर्डर पर जाम में फसे ट्रकों को धीरे-धीरे मेवात की ओर निकाला जा रहा है। जाम की स्थिती पैदा होने का कारण दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रक है। दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रक चालक अपने ट्रकों को हाइवे पर जमे हुए है जिसके कारण जाम की स्थिती पैदा हुई है।

Comments


Upcoming News