जिले के आला अधिकारियों सहित लगभग 70 शिक्षकों ने वेबीनार में भाग लिया। जिले के 130 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगा चुकी है संस्था। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। डोनेट एन ऑवर संस्था की तरफ से
क वेबीनार का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों सहित सभी स्कूलों से लगभग 70 शिक्षकों ने इस वेबीनार में भाग लिया और कोरोना के कारण सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के बदलते स्वरूप पर चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया, ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी नगीना - हयात खान, ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी झिरका -इंद्रजीत और तावडू से ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक वेबीनार में विशेष रुप से भाग लिया। इस चर्चा में विद्यालय के बंद होने के कारण विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की चर्चा की गई। इस बात की भी चर्चा हुई कि ऑनलाइन एजुकेशन में तरह-तरह की समस्याएं आती है। नूह जैसे पिछड़े इलाके में अधिकतर लोगों के पास मोबाइल नहीं है और माता-पिता मोबाइल ना होने के कारण अपने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं हालांकि 2020 में लगे लॉकडाउन के समय से ही कई तरह के प्रोग्राम शिक्षकों के माध्यम से शुरू किए गये । ऐसे में शिक्षकों के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी यह आ गई कि पहले वह मां-बाप को मोबाइल लेने के लिए मनाए। जिससे कि बच्चे घर बैठे ऑनलाइन क्लास ले सके। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर सुरेश गोरिया जी ने बताया कि जिले के शिक्षक यथा संभव निजी पैसा खर्च करके इस तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं । साथ ही वेबिनर में यह भी बताया कि जिले में सभी जगह इंटरनेट स्पीड इतनी नहीं है कि घर पर बैठकर बच्चे क्लास ले सकें। वहीं कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जो कि 2019 से ही डोनेट ऍन आवर संस्था की स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दे रहे थे। वेबीनार में शामिल हुए सिल्खो स्कूल के शिक्षक देवेंद्र यादव ने बताया बताया कि बच्चों को पहले से ही स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जा रही थी। जिसके लाभ उन बच्चों के मां-बाप को पता थे । जिसकी वजह से ऐसे स्कूल जहां पहले से ही स्मार्ट क्लास चल रही थी। उन स्कूलों के ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन क्लास का फायदा ले पाए। अब जबकि स्कूल खुल चुके हैं बच्चे स्कूल में आकर पढ़ना चाहते हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या उन स्कूलों में है, जहां शिक्षकों की कमी है। । कुछ शिक्षक ऐसे भी थे जिन्होंने लॉकडाउन के समय अपने यूट्यूब चैनल प्रारंभ किए, अशोक जैन द्वारा संचालित् मेवात की शान और सुभाष जांगड़ा द्वारा संचालित द वॉइस ऑफ मेवात के नाम से यूट्यूब चैनल चलाए जा रहे हैं ।जिसके माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा के लिए मेवात में एक नई पहल की गई है।
Comments