धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर के सर्कुलर रोड़ पर लगने वाले जाम से व्यापारी वर्ग खासा परेशान है। इस समस्या के उचित समाधान की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द उपायुक्त से मुला
ात करके उनको एक ज्ञापन सौंपेगा। उक्त जानकारी इनलो के बीसी सैल के जिला प्रधान सूबे सिंह प्रजापत ने दी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी बस अड्डे से लेकर नाईवाली चौक और खास तौर पर ब्रह्मगढ़ तक रोजाना जाम लगता है। प्रत्येक मंगलवार को बड़ा तालाब हनुमान मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन और नजदीक सीएनजी पम्प होने की वजह से सर्कुलर रोड़ पर जाम रहता है। इस समस्या से सर्कुलर रोड़ पर दुकान चलाने वाले लोग परेशान है। इनकी आमदनी घट गई है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले ग्राहक इस जाम देखकर दुकानों पर आने से दूर भागते हैं। सूबे सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन इस समस्या का जल्द समाधान करें। इस सम्बंध में आज दुकानदारों ने आपस में एक बैठक करके इस समस्या के समाधान की प्रशासन से मांग उठाई है। इब बैठक में सचिन सोनी, दिनेश सोनी, अशोक सोनी, कैलाश सोनी, मनोज मिस्त्री, हरीश चायवाला, सुरेश सोनी, महेंद्र प्रजापत आदि शामिल हुए।
Comments