ख़ोजी एनसीआर/ सोनू वर्मा नूंह। 67 साल के दूल्हा ने 19 साल की यूवती से हाईकोर्ट में कोर्ट मेरिज करने पर पूरी मेवात नही पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी मामले को रविवार को नूहं के गांव ब
बीपुर में मुनेश फोजी उजीना की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में बीबीपुर समेत करीब 25 गांवो की 36 बिरादरी के मौजूज लोगो ने भाग लिया। इस पंचायत की अध्यक्षता कर रहे भाई मुनेश कुमार फोजी ने कहा की 67 साल के ईसा निवासी हुचपुरी हथीन ने 19 वर्षीय संजीदा को बहला फुसला कर कोर्ट मैरिज की थी। जोकि जिले की 36 बिरादरी कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। पंचायत के माध्यम से 21 जिम्मेदार लोगों की एक कमेटी बनाई गई है और इस मामले की 10 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई है उसी के बाद कमेटी आगे की प्रसासनिक नियमो को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की तैयारी करेगी। इस मामले को लेकर पूरे नूहं जिले की 36 बिरादरी का कहना है कि ऐसे मामलों पर रोक नही लगी तो आज की युवा पीढ़ी में गलत संदेश जायगा। युवती संजीदा के भाई ने बताया की हूंचपुरी निवासी डॉ सपात का हमारे घर पर आना जाना होता था। मगर कुछ दिन पहले इस शादी के लिए हमारे परिवार पर दबाव बनाया जब हमने दबाव नहीं माना तो मेरी बहन को बहला फुसला कर 67 साल के ईसा निवासी हुचपुरी हथीन के साथ कोर्ट मैरिज करादी। उन्होंने प्रसासन से उचित कार्यवाही की गुहार भी लगाई है। बीबीपुर गांव के मौजूदा सरपंच ने बताया की इस तरह के मामले को लेकर समाज मे गलत सन्देश जाता है और हाईकोर्ट की इस कार्यवाही से हम पुरी तरह से सन्तुष्ट है।इस मोंके पर ग्राम बीबीपुर के मौजूद लोगों के अलावा आस पास के करीब 25 गांवो के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ईसा नाम का बुजर्ग 19 वर्षीये युवती के साथ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में कोर्ट मैरिज करने पहुचा था। हाईकोर्ट के जज ने शादी तो कराई मगर जज साहब इस प्रेमी जोड़े को देख कर अचंभित रह गए। उन्होंने तुरंत जिला पलवल के एएसपी को इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए। जिसकी पलवल एएसपी को 10 अगस्त को अपनी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में सौंपेगे।
Comments