खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक हासिल करने पर महिलाओं ने निकाली सम्मान रैली।

Khoji NCR
2021-08-08 10:47:19

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- ओलंपिक विश्व गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के सम्मान में समाजसेवी राकेश जैन के सहयोग से महिला आत्मनिर्भर समिति फिरोजपुर झिरका की महिलाओं ने एक बैनर तले

म्मान यात्रा निकाली। बता दें सूबेदार नीरज चोपड़ा, भिएसएम ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। हरियाणा पानीपत के रहने वाले नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है।अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। इसी कड़ी में शहर की महिला आत्मनिर्भर समिति की महिलाओं ने विश्व विजेता नीरज चोपड़ा के सम्मान में रैली निकाली गई जो कि यह रैली गढ़अंदर से लेकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए, अपने कार्यस्थल पर पहुंची। वहीँ अपने संबोधन में महिला आत्मनिर्भर समिति की अध्यक्ष गोल्डी शर्मा ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर भाला फेंक कर स्वर्दण पदक जीता है जिसकी वजह से हिंदुस्तान के साथ-साथ हरियाणा का सर गौरव से ऊंचा किया है। ऐसे महान खिलाड़ी से मेवात के सभी युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्व विजेता खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की तर्ज पर युवाओं को आगे बढ़कर अपने देश व राज्य का नाम रोशन करना चाहिए ताकि हमारा मेवात क्षेत्र का भी नाम रोशन हो सके। इस मौके पर अंजू बाला सरपंच भादस,मीना, ममता,मंजू,अंजूबाला,उमा गोयल,दीपा,पूजा सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Comments


Upcoming News