3 साल से बंद पड़े हिंदू कन्या स्कूल को दोबारा से खोले सरकार : राणा।

Khoji NCR
2021-08-08 10:45:57

खोजी/सुभाष कोहली कालका। सरकार का बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा केवल नारा ही बनकर रह गया है। 27 वर्ष पूर्व 1994 में हरियाणा की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र में लड़कियों के लिए अलग स्कूल बनाने क

घोषणा की थी। परंतु आज 27 वर्ष बीत जाने के बाद भी अलग स्कूल नहीं बन पाया है। नया स्कूल खोलना तो दूर की बात, कई दशकों से चला आ रहा लड़कियों का एकमात्र हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रदेश की मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया। इससे यह प्रतीत होता है कि हरियाणा सरकार बेटियों की पढ़ाई के प्रति गम्भीर नहीं है। यह कहना है मिशन एकता समिति की प्रदेश महासचिव कृष्णा राणा का। राणा का कहना है कि स्कूल को दोबारा से खोलने की मांग पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही है। क्षेत्र में लड़कियों के लिए अलग से स्कूल नहीं होने से कई अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं। क्षेत्र में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो कि आर्थिक तंगी और बेटियों की सुरक्षा की चिंता को लेकर उन्हें अन्य दूर स्थानों पर भेजने से कतराते हैं, उक्त हिंदू गर्ल्स स्कूल उनके लिए बहुत बड़ा सहारा था। राणा की भाजपा सरकार से मांग है कि जनहित में क्षेत्र के अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही कालका स्थित बंद पड़े हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल को दोबारा से खोलने पर निर्णय लिया जाए। राणा ने बताया कि इस सम्बंध में समिति की ओर से एक मांग पत्र प्रदेश के शिक्षा मंत्री को भेजा जाएगा।

Comments


Upcoming News