खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह ओएनजीसी प्रायोजित डेयरी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को बिसनौली सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्था नई दिल्ली द्वारा नूंह जिले के उजीना, बजेड़ा व बीबीपु
गांवों की 30 महिला एमपीजी सदस्यों को बस द्वारा वीटा मिल्क प्लांट, बल्लबगढ़ ले जाया गया। दुग्ध परियोजना से जुडी महिलाओं को वीटा प्लांट की विजिट कराई गई। वीटा प्लांट के सीईओ जयवीर ने महिला सदस्यों का स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। सदस्यों ने बताया की यह दौरा और यहां से लिया गया प्रशिक्षण उनके लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने बताया कि भविष्य में यहां बताई गई बातों का ध्यान रखते हुए दुग्ध कार्यक्रम द्वारा अपने जीविको पार्जन को आगे बढ़ाएंगी। गौरतलब है कि संस्था पूर्व सिविल सेवक विजय झा व नंदिता बख्शी के दिशा निर्देश में पिछले 18 वर्षों से कार्य कर रही है। संस्था विगत चार वर्षों से भिन्न-भिन्न परियोजनाओं द्वारा नूंह जिले के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। जिसका उद्देश्य नीति आयोग की अविकसित सूचि से समुचित विकास द्वारा जिले को बाहर निकालना है। संस्था के निदेशक संचालन अनूप कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित वीटा के जीत सिंह, बिंदर, रीतु आदि सदस्यों का धन्यावाद किया।
Comments