खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह पेंशन बहाली संघर्ष समिति द्वारा रविवार को फिरोजपुर जिरका के विधायक इंजीनियर मामन खान को पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें पेंशन बहाल
संघर्ष समिति द्वारा हरियाणा के 2 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली हेतु मांग की गई है। इस अवसर पर विधायक मामन खान ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वो इसी माह में चलने वाले सत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु यह मांग विपक्ष के नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा के साथ मिलकर विधानसभा में रखी जाएगी। जिलाध्यक्ष मुनशेद खान ने कहा कि सरकार को पुरानी पेंशन अविलंब बहाल कर कर्मचारियों को उनको उनका हक देना चहिये। पेंशन बहाली संघर्ष समिति के जिला प्रधान मुनशेद खान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी 90 विधायकों को समिति अपना मांग पत्र सौंपेंगी, क्योंकि विधानसभा चुनाव में लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने सरकार में आने के लिए पेंशन बहाली का मुद्दा अपने घोषणा पत्र में रखा था। जिसमें मुख्य रूप से सरकार की सहयोगी पार्टी जननायक जनता दल तथा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस, इनेलो आप भी है जिन्होंने इस मुद्दे को घोषणा पत्र में जगह दी थी। हर राजनीतिक मंच से पेंशन बहाली का आश्वासन कर्मचारियों को दिया था। उन्होंने कहा कि पेंशन बहाली कर्मचारियों के लिए उनके सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि केंद्र सरकार में 2004 तथा प्रदेश सरकार में 2006 के उपरांत सभी सरकारी कर्मचारियों तथा अधिकारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। इस मौके पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के महासचिव अरशद व जिला कोषाध्यक्ष इकबाल भादस, हसला सदस्य दिनेश गोयल, चिकित्सा विभाग से वरिष्ठ उप प्रधान राजेन्द्र कुमार,कमल, विनोद,बिजली विभाग के बिजेंद्र,भीम सिंह , हामिद शिक्षा विभाग के आरिफ,नजमू हरिराम, सलीम कुलदीप चहल सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments