नई दिल्ली, । कई राज्यों में भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्तव्यस्त है, वहीं कई राज्यों में बाढ़ से बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान के लोगों को भारी बारिश से अब राहत मिल
सकती है। उत्तरी मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। वहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिन तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि 10 अगस्त से उत्तराखंड, उत्तरी उत्तर प्रदेश और देश के पूर्वी हिस्से में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद यहां मानसून कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा। वैसे 8 अगस्त को इन इलाकों में व्यापक वर्षा का पूर्वानुमान है। इन राज्यों में आज होगी बारिश स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानि रविवार को मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, केरल और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ भागों, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा,तटीय कर्नाटक, और तेलंगाना के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली, दक्षिण गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। यूपी, बिहार और झारखंड में 10 अगस्त से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 अगस्त से व्यापक वर्षा होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 और 11 अगस्त को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। 11 अगस्त से पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 5 दिन तक बारिश की गतिविधियों में कमी का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रायद्वीपिय भारत में 10 अगस्त से ज्यादा वर्षा होगी और 11 अगस्त को केरल व तमिलनाडु में बादल जमकर बरस सकते हैं। दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगस्त माह में दीर्घावधि की औसत 95 से 106 फीसद बारिश हो सकती है। जुलाई में दिल्ली में बहुत भारी बारिश हुई थी तथा मौसम का अनियमित क्रम देखने को मिला था। शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश का क्रम जारी रहने की संभावना जताई है। 11 अगस्त को किन्नौर व लाहुल-स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 अगस्त को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। बता दें कि राज्य में बारिश का दौर लगातार जारी है। रात से सुबह तक बारिश जारी रही। इससे मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। बारिश के कारण राज्य में कई मकान गिर गए हैं, जबकि अब भी 47 मार्ग बंद हैं।
Comments