हथीन/माथुर : एसएसपी दीपक गहलावत के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए बहीन थाना पुलिस ने दहेज लोभी हत्यारे पति पर शिकंजा कसते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की है। यह जानका
ी देते हुए बहीन थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दहेज की एवज में अपनी पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी अपने गांव में मौजूद है। सूचना मिलते ही सब इंस्पैक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान योगेश पुत्र यशपाल निवासी गांव भमरौला के रूप में हुई है। आरोपी योगेश की शादी वर्ष 2017 में गांव हथाना निवासी सीमा पुत्री रामशरण के साथ हुई थी। शादी से उन्हें एक पुत्र प्राप्त है। शादी के बाद से ही योगेश व उसकी मां सीमा से दहेज में 7 लाख रुपये की मांग करने लगे। जो इस मांग में योगेश के चाचा-चाची भी साथ देते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर योगेश ने अपनी मां संतोष के साथ मिलकर व चाचा-चाची के सहयोग से सीमा की 29 जुलाई 2021 को हत्या कर दी। जिस संबंध में मृतका के भाई अजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी योगेश को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
Comments