पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय तहसीलदार राकेश छोंकर ने बुधवार को लघुसचिवालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर फिरोजप
र झिरका में कार्यरत नगर पालिका, पुलिस विभाग, लोक निर्माण, कृषि विभाग, मार्केट कमेटी, जनस्वास्थ्य विभाग एवं बिजली तथा पब्लिक हैल्थ विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली । उन्होंने कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा इस बार स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 के नियमों के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपना महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट जाएं। इस दौरान उन्होंने शहर के नवाब शमशुदीन स्टेडियम की साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा मंच की देखरेख व साजो सज्जा की जिम्मेदारी नगर पालिका एवं लोक निर्माण को सौंपी। इसके अलावा उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को स्टेडियम में पुलिस बल तैनाती के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पीटी शो सहित अन्य कार्यक्रमों में केवल 9वीं से 12वीं कक्षा तक के ही बच्चे भाग ले सकेंगे। कोविड-19 के नियमों के पालन हेतु यह निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी लोग मास्क, सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करेंगे। इस अवसर पर डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई, पीडब्ल्यूडी एसडीओ आस मोहम्मद, थाना प्रबंधक रमेश चंद, रेंजर सुनील जैन, एसडीओ भगवान दास, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अशोक रोहिल्ला, हाजी शमशाद अहमद, स्वास्थ्य विभाग से लोकेश गोयल सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments