हथीन/माथुर इनसो के प्रदेश सचिव ऐडवोकेट नाजिम खान खिल्लूका ने एक भेंटवार्ता के दौरान कहा कि 5 अगस्त को जेजेपी के छात्र संगठन इनसो के स्थापना दिवस पर रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय म
ं सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इनसो का 19वां सम्मेलन होगा, जिसमें लाखों की संख्या में जेजेपी कार्यकर्ता तथा युवा भाग लेंगे। ऐडवोकेट नाजिम खान खिल्लूका ने कहा कि जेजेपी के राष्टï्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने 5 अगस्त 2003 को इनसो के रूप में छात्रों को अपनी आवाज को उठाने के लिए जो पौधा लगाया था वो आज बड़ा होकर छात्रों को आगे ले जाने में प्रेरणादायक साबित हो रहा है। खान ने कहा कि इस सम्मेलन में पलवल जिला से हजारों युवा भाग लेंगे और 19वें सम्मेलन को आज तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सम्मेलन बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। ऐडवोकेट नाजिम खान खिल्लूका ने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को एक अलग दिशा देने में सफल होगा इसलिए सभी युवा पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इनसो से जोडऩे के लिए कार्य करें ताकि इनसो संगठन को देश में एक अलग पहचान दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि इनसो ही एक ऐसा संगठन है जो छात्रों को राजनीति में आगे बढने में सहयोग करता है ताकि छात्र संगठन से भी कोई नेता आगे बढकर लोगों तथा छात्रों के लिए आवाज उठा सके। उन्होंने कहा कि अबकी बार पार्टी ने इनसो छात्र संगठन से अनेक नेताओं को लोकसभा तथा विधानसभा के टिकट दिए। नाजिम खान खिल्लूका ने पलवल जिले के युवाओं से अपील की इस प्रोग्राम मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे युवा रोहतक चले और अपने नेताओं के हाथ मजबूत करें।
Comments