पेड लगाना सबसे बडा पुण्य का कार्य-सुखराम डागर

Khoji NCR
2021-08-04 11:27:56

स्यारौली के सरकारी स्कूल में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हथीन/माथुर हथीन उपमंडल के गांव स्यारौली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर रेलवे के उपयोगकर्ता परामर्श कमेटी के सदस्य सुखराम डागर की देखरेख मे फलदार व छायादार पौधे स्कूल के प्रांगण में रोपे गए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी व संजय डागर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर सुखराम डागर ने उपस्थित गांव के लोगों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड लगाना सबसे बडा पुण्य का कार्य है। अपने जीवन में हर व्यक्ति को पेड जरूर लगाने चाहिए। पेड हरियाली के साथ-साथ फल व छाया देते हैं व औषधी भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पेड वातावरण को शुद्धता प्रदान करते हैं, हर जीव को आक्सीजन देने का कार्य करते हैं। पीपल का पेड सबसे ज्यादा आक्सीजन देता है इसलिए पीपल को देवता के रूप में पूजा जाता है। इस अवसर पर निवर्तमान सरपंच पति मोहन डागर, पूर्व सरपंच जिले सिंह विजयसिंह, पूर्व सरपंच तेजराम शर्मा, शिवराम बोहरे, जगबीर, ठोंडा, ब्रहम सिंह, गजराज ठेकेदार, किसन सिंह, जीतू डीलर, ताराचंद आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News