हथीन/माथुर : सिविल सर्जन डा. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि हमें कोरोना से डरना नहीं लडना है और उन्होंने कहा कि भीड़ में नहीं जाएं, खुले डुले माहौल में बाहर जाना है, मास्क को लगाना है और समाजिक दूरी बन
ाये रखें और हेल्दी फूड खाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया वायरल रोकथाम अभियान भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाया गया है। उन्होंने कहा कि घर के कूलर को साफ करें और पानी की टंकी जो छत पर है उस टंकी के ओवरफ्लो पाइप पर कपडा बांध दे, जिससे उसमें मच्छर अन्दर नहीं जा पाए। उन्होंने कहा कि बाथरूम, टॉयलेट के सीवर में हारपिक या मिट्टी का तेल व फिनाइल डालें तथा घर के आसपास और नाली आदि को साफ रखें। उन्होंने कहा कि मन ही मन एक प्रयास करें, एक सोच का कि अब से वहीं बाल्टी जग इत्यादि खरीदेगें जो ढके हुए हों मतलब जिन का ढकना हो, घनी हरियाली, पार्क इत्यादी में जहां मच्छर हो उस स्थान पर सैर से परहेज करें।
Comments