हलवाई के गोदाम के बाहर से 28 घरेलू सिलेंडरों से भरी गाडी जप्त की

Khoji NCR
2021-08-04 10:40:36

होडल, डोरीलाल गोला फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने हलवाई के गोदाम के बाहर से चौपहिया वाहन में दो दर्जन से ज्यादा घरेलू खाली सिलेंडर जप्त किए है। विभागीय अधिकारी ने जप्त किए गए सिलेंडरों को

वाहन सहित थाने में ले गए। विभागीय अधिकारी ने सिलेंडरों के नम्बरो की सूचि बनाकर पुलिस को ऐजेंसी मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले की कार्यवाही में जूट गई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ऐजेंसी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर सकी है। फूड सप्लाई विभाग के अधिकारी संतोष कुमार को सूचना मिली कि बाईसी मौहल्ला के निकट स्थित लक्खी हलवाई के गोदाम के बाहर घरेलू सिलेंडर से भरी गाडी खडी है जबकि हलवाई घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल नहीं कर सकते। सूचना मिलते ही विभाग के अधिकारी हलवाई के गोदाम के निकट पहुंच गए। अधिकारी ने घरेलू सिलेंडर से भरे वाहन के चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह यह सिलेंडर गांव भिडूकी स्थित चंदा गैस ऐजेंसी से लक्खी हलवाई के मंगवाने पर उनके गोदाम पर लेकर आया है और गोदाम में भरे सिलेंडर उतारने के बाद खाली सिलेंडर लेकर ऐजेंसी के लिए जा रहा है। अधिकारी वाहन व उसमें भरे खाली सिलेंडरों को अपने साथ थाने में लाकर जांच शुरू कर दी। संतोष कुमार ने जब गाडी में भरे सिलेंडरों को नीचे उतरवाया तो उसमें 28 सिलेंडर भारत गैस ऐजेंसी भिडूकी के निकले। अधिकारी ने जप्त किए गए सभी सिलेंडरों की सूची तैयार कर पुलिस को सौंप दी है। संतोष कुमार का कहना है कि उन्होंने सिलेंडर जप्त कर वाहन व सिलेंडर पुलिस को सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब आगे की कार्यवाही पुलिस अमल में लाएगी वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठी का कहना है कि उन्होंने कहा कि जप्त किए गए कागजों की जांच चल रही है। जांच के बाद दोष ऐजेंसी मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Comments


Upcoming News