पिछले पांच दिनों से घरों के आगे भरे गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Khoji NCR
2021-08-04 10:39:44

होडल, डोरीलाल गोला सिवरेज जाम होने के कारण कालोनी में घरों के आगे पिछले पांच दिनों से भरे गंदे पानी की निकासी को लेकर कालोनी के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। कालोनी के लोगों ने एसडीएम से

पानी निकासी व जाम पडे सिवरेज को खुलवाने की मांग की है। घरों के आगे पिछले पांच दिनों से बरसात का गंदा पानी भरा होने के कारण कालोनी में मच्छरों का प्रकोप भी बढ गया है। घरों के आगे भरे गंदे पानी के कारण कालोनी के लोगों को कालोनी में खतरनाक बीमारी के फैलने का भय सता रहा है। कालोनी के लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। चरण ङ्क्षसह चौक के निकट स्थित तुलाराम कालोनी में सीवरेज जाम होने के कारण घरों के आगे पिछले पांच दिनों से बरसात का गंदा पानी भरा है। घरों के आगे भरे गंदे पानी में उठती बदवू व पनपते मच्छरों के कारण कालोनी के लोगों को घरों में रहना दुर्लभ हो गया है। कालोनी के लोगों द्वारा कई बार नगर परिषद कार्यालय में शिकायत करने के बावजूद भी जब उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ तो कालोनी के लोगों ने वार्ड पार्षद तपेंद्र कढेरा के नेतृत्व में मंगलवार को तहसील परिसर में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। कालोनी निवासी नितिन कंसल, अभिनव अग्रवाल, कैलाश मंगला, सुनील मंगला, अमित गोयल, मिन्टू अग्रवाल, प्रिंस कंसल के अलावा अन्य कालोनी के लोगों ने एसडीएम बकील अहमद को दी शिकायत में कहा कि कालोनी के सामने एक वाहनों के धुलाई के लिए अबैध रूप से सर्विस स्टेशन खुला हुआ है जिसके कारण आए दिन वाहनों से निकलने वाली मिट्टी से सीवरेज जाम हो जाता है और उनके घरों के आगे पानी भरा रहता है। कालोनी के लोगों ने कहा कि सिवरेज व्यवस्था जाम रहने के कारण पिछले पांच दिनों से उनके घरों के आगे पानी भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से घरों के आगे भरे गंदे पानी में से बदवू उठने लगी है और खतरनाक मच्छर भी पनप रहे हैं। इस गंदे पानी के कारण कालोनी के लोगों व बच्चों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। कालोनी के लोगों ने एसडीएम से मांग की है कि आबादी स्थल में खुले इस अबैध सर्विस स्टेशन संचालक के खिलाफ कार्यवाही कर जाम पडे सिवरेज को खुलवाकर कालोनी के लोगों को जलभराव से निजात दिलाई जाए। कालोनी के लोगों की मांग पर एसडीएम ने कालोनी के लोगों को जल्द पानी की निकासी करने व सर्विस स्टेशन के खिलाफ कार्यवाही करन का आश्वासन दिया है।

Comments


Upcoming News