खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूह -;आज भारत की प्रसिद्ध सामाजिक संगठन एक्शनएड इंडिया ने नगीना खण्ड के गाँव गोहाना में साइमेन्स इंडिया के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग की मदद से कोविड -19 टिकाकरण कै
्प का आयोजन किया । संगठन के वोलेंटियर ने घर घर जाकर लोगों को कोरोना से बचने जे लिए जागरूकता अभियान चलाया ,लोगों को मास्क कगाने , देह से देह को दूर रखने,नियमित साबुन से हाथ धोने और सेनिस्टाइज़र के इस्तेमाल करने और कोरोना से बचने के लिए वैक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक और प्रेरित किया। वोलेंटियर की मेहनत काम आई और गाँव के 98 लोग वैक्सिनेशन के लिए तैयार हुए जी स्वास्थ विभाग नूह की टीम ने टीका लगाया गाँव के सरपँच ओम प्रकाश ने इस अवसर पर बताया कि पहले लोग कोविड- 19 के वैक्सिनेशन से डरते थे मगर एक्शनएड के वोलेंटियर्स ने एक सप्ताह की मेहनत से गाँव के 98 लोगों को वैक्सिनेशन के लिए तैयार किया और ज़िला स्वास्थ विभाग की टीम के साथ सफल कोविड -19 टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया कैम्प के आयोजन नें वसीम सैफी ,ख़ालिद हुसैन , डॉ अशफ़ाक़ आलम ,ईसब खान, सपात झारोकडी, बरकत मलिक प्रदेश मीडिया प्रभारी मेवात कारवां जन संगठन ने हिस्सा लिया एक्शनएड इंडिया और साइमेन्स इंडिया स्वास्थ विभाग के साथ मेवात के 200 गाँव में इस तरह के कैम्प का आयोजन करेगी।
Comments