चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।- सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में वंश तायल ने 98.8% मास्क प्राप्त कर जिला टॉप किया है। जिसमें वंश के माता पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ऐसे में वंश तायल की कामयाबी
व दूसरे बेटे ऋषभ तायल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर श्याम सखा मंडल फिरोजपुर,व श्याम परिवार महासंघ के संरक्षण में झिर मंदिर परिसर पर कल्प वृक्ष,कदम,बेल पत्र ,रुद्राक्ष,अशोक,बढ़,पीपल, ट्री गार्ड सहित 11 पेड़ पौधे लगाए। इस अवसर पर श्याम सखा मंडल के ललित मोहनाचार्य पीठाधीश्वर प्रेमपीठ तिजारा ने बताया कि वृक्ष लगाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि वे कार्बन डाइऑक्साइड और श्वास ऑक्सीजन का आदान-प्रदान करते हैं। पर्यावरण में ऑक्सीजन की जरूरत सभी को ज्ञात है। पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इसी वजह से हम सभी लोगों को पास की कच्ची जगह पर पेड़ पौधे जरूर लगाने चाहिए,यहां तक कि हमें पेड़ों को नष्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि यह पेड़ हमें फल-फ्रूट,फूल और छाया भी प्रदान करते हैं। इस मौके पर श्याम मंडल के मंडल प्रधान मोनू गोयल ,नितिन गर्ग,मनोज तायल ,चेतन गोयल,राकेश गोयल व अन्य श्याम प्रेमी मौजूद थे।
Comments