दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जामा मस्जिद मालब व भादस गांव में सड़क पर गड्ढे होने की वजह से बढ़ रही है दुर्घटना

Khoji NCR
2021-08-04 09:38:00

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह नूंह जिले के ग्रामीण व राहगीर हो रहे हैं परेशान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क में गड्ढों के भरवाने की मांग की है दिल्ली अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए मालब व भा

स गांव में जामा मस्जिद के सामने सड़क पर गड्ढे होने की वजह से ग्रामीणों में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं यहां पर कुछ लोग व राहगीर गिरने से चोटिल हो चुके हैं आए दिन हादसे का डर बना रहता है मालब गांव के रहने वाले पत्रकार वरिष्ठ समाजसेवी साहुन खान, खालिद एडवोकेट, अकरम खान ,अनवर हाजी मुस्ताक, हाजी समी खान, दर्जनों लोगों ने जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह से मांग की है कि तुरंत विभाग को आदेश दिए जाएं और उनकी जाइज समस्या का समाधान कराया जाए उन्होंने बताया कि मालब गांव की सबसे बड़ी जामा मस्जिद वे सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक इसी रोड पर पड़ते हैं जिससे राहगीर वह बैंक में किसी काम से आने वाले ग्रामीणों को इसी रोड से होकर गुजरना पड़ता है रोड में गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसों का डर बना रहता है वही भादस गांव के शकील खान, मुस्तफा खान,वहीद दुकानदार आदि लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी भी जाइज समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाए। वहीं पत्रकार व वरिष्ठ समाजसेवी साहुन खान खान ने बताया कि इसकी सूचना हमने एक्शन पीडब्ल्यूडी शमशेर सिंह को व्हाट्सएप पर दे दी थी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।

Comments


Upcoming News